Sunday, Dec 10, 2023
-->
salman-khan-slams-rumours-that-he-is-casting-for-films-sosnnt

कास्टिंग की खबरों पर चेतावनी देते हुए सलमान ने जारी किया नोटिस, कहा- अगर किसी ने मेरे नाम का गलत...

  • Updated on 5/14/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने नए सॉन्ग 'तेरे बिना' (Tere Bina) को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं। जी हां, हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल (YouTube) पर दूसरा गाना रिलीज किया है जिसमें वह जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सालमन किसी बात को लेकर बेहद परेशान नजर आएं।

सालमन खान ने दी चेतावनी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थी कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसे लेकर लोगों के पास मेल भी भेजे जा चुके हैं। वहीं अब सालमन ने खुद उनके नाम से हो रहे कास्टिंग की खबर को महज एक अफवाह बताया है।

जी हां, सलमान के प्रोडक्शन हाउस (Salman Khan production house) ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में यह कहा गया है कि अगर गलत तरीके से कोई सलमान या उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम इस्तेमाल करेगा तो फिर उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।' इसे शेयर करते हुए सालमन ने कैप्शन में लिखा है 'मत करो रुमर्स पर ट्रस्ट।' 

सलमान ने खुद गाया यह गाना
वहीं उनके नए ट्रैक 'तेरे बिना' की बात करें तो इस खूबसूरत ट्रैक को सालमन ने खुद गया है जिसकी पूरी शूटिंग उनके पनवेल वाले फार्महाउस में हुई है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले सलमान अपने फार्म हाउस में अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए आए थे लेकिन अचानक लॉक डाउन होने की वजह से वह वहां फंस गएं। वहीं फैमिली के अलावा सलमान के साथ उनकी करीबी दोस्त जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और यूलिया वंतूर (ulia vantur) और वलूशा डिसूजा (waluscha dsouza) भी उनके साथ मौजूद हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.