Thursday, Sep 28, 2023
-->
salman-khan-starer-film-radhe-will-release-on-ott-platform-sosnnt

सलमान ने Radhe को लेकर लिया ये अहम फैसला, कहा- पैसे कमाने के लिए नहीं अब...

  • Updated on 5/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (salman khan) स्टारर फिल्म राधे (radhe) का ट्रेलर (trailer) जबसे रिलिज हुआ है, लोगों के बीच बज बरकरार है और इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को ईद के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच सलमान ने अपनी आागामी फिल्म की रिलीज को लेकर एक खास निर्णय लिया है।

राधे' के 'ज़ूम-ज़ूम' के साथ डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए हो जाइए तैयार!

सलमान ने Radhe को लेकर लिया ये अहम फैसला
बताया जा रहा है कि इस भारी बजट फिल्म को ओटिटि प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने अपने फैंस से वादा किया है कि ईद के मौके पर मैं यह फिल्म रिलीज करूंगा। इसलिए महामारी कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मैंने राधे को डिजीटल प्लेफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। 

सलमान ने आगे ये भी बताया कि इस कठिन समय में फिल्म को रिलीज करना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कई लोग इस खतरनाक वायरस से जूझ रहे हैं। तो वहीं कई लोगों की आय कम हो गई है। ऐसे में सिनेमाघरों में टिकटों पर पैसे खर्च करने के बजाय लोग इसे घर पर बहुत सस्ती दर पर देख सकते हैं। मैं इस मुश्किल घड़ी में लोगों के लिए कुछ मनोरंजन पेश करना चाहता हूं।' 

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने 'राधे' से 'दिल दे दिया' के साथ दिया एक ओर चार्टबस्टर

इसके अलावा सलमान ने उन सिनेमाघरों के मालिकों से माफी भी मांगी है जिन्होंने इस फिल्म की रिलीज के साथ मुनाफा कमाने की उम्मीद की थी। सलमान का कहना है कि हमें लगा था ये सब खत्म हो जाएगा तब एक दोबारा से सिनेमाघरों में पिक्चर रिलीज करेगें लेकिन ये बेहद दुख की बात है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हमें तो ये भी नहीं पता कि सबकुछ नॉमल कब होगा।' बता दें कि फिल्म को  Zee5 के ZEEPlex, Dish TV, D2H, Tata Sky और Airtel Digital TV पर रिलीज किया जा आएगा जहां यह 'पे पर व्‍यू' के फॉर्मेट पर रिलीज होगी।  

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें... 

सलमान खान ने दिया डेली वेज वर्कर्स को ईद का तोहफा, खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए 

सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज 

सलमान की फिल्म Radhe का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर तोड़ फोड़ करते दिखें भाईजान

कोरोना काल में Bollywood में हुई सबसे बड़ी डील, इतने करोड़ में बिके सलमान की फिल्म के राइट्स

‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ऑडियंस और ट्रेड ने जमकर सराहना की

Antim teaser: सलमान से पंगा लेते नजर आएं आयुष शर्मा, दिखा जबरदस्त एक्शन 

OMG! एक ही फिल्म में नजर आएंगे आमिर, शाहरुख और सलमान 

गुपचुप तरीके से सलमान खान कर रहे इस फिल्म की शूटिंग, सामने आया ये खास Look 

जातिवादी टिप्पणी केस : FIR रद्द करने की सलमान खान की याचिका पर सुनवाई स्थगित 

comments

.
.
.
.
.