Friday, Sep 29, 2023
-->
salman khan starrer kkbkkj box office vs aishwarya rai new release ponniyin selvan 2

एक बार फिर आमने-सामने आए सलमान और ऐश्वर्या, 'किसी का भाई की जान' से टकराएगी PS 2

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की शुरूआत में बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार वापसी करके 'पठान' ने रिकॉर्ड कमाई अपने नाम की। वहीं ईद पर भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी इसी उम्मीद से रिलीज हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में भाईजान मात खाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ने छठे दिन सबसे कम कमाई की है, जो बॉलीवुड के दंबग सुपरस्टार के लिए काफी निराशाजनक है। 

सलमान खान की फिल्म kkbkkj घटती कमाई 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने छठें दिन सिर्फ 5 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 15.81 करोड़ से ओपनिंग की, जिसके बाद शनिवार को 25.75 करोड़, सोमवार को 26.61 करोड़ का दमदार कमाई की। ऐसे में यह उम्मीद जताई जी रही थी कि फिल्म बंपर कलेक्शन करने वाले हैं। सोमवार को फिल्म ने 10.17 करोड़ और मंगलवार को 6.12 करोड़ का बिजनेस किया। 'किसी का भाई किसी की जान' के कुल दिनों के कलेक्शन धीरे-धीरे घटता जा रहा है। 

दूसरे वीकेंड पर होगी मुश्किल
पहले सप्ताह के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। सलमान की इस फिल्म को टक्कर देने के लिए 28 अप्रैल को ऐश्वर्या की फिल्म भी आ रही है। इस दिन दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक पोन्नियन सेल्वन 2 और दूसरी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी की फिल्म 'बैड बॉय'। इनमें से पोन्नियन सेल्वन 2 का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सितारों से सजी इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हुआ था। जिसके बाद लोग दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। साउथ की इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। ऐसे में इसके रिलीज होते है सलमान खान की फिल्म के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। 

'बैड बॉय' भी हो रही है रिलीज
दूसरी फिल्म 'बैड बॉय' के जरिए मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। फिल्म का प्रोमोशन भी जोरो शोरों से किया गया है। बैड बॉय का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया है। ऐसे में देखना होगा कि य़ह वीकेंड किस फिल्म के लिए खास होने वाला है। 

comments

.
.
.
.
.