Sunday, Oct 01, 2023
-->
Salman Khan steals the show with energetic dance performance at IIFA 2023

IIFA 2023: लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, इन सितारों ने भी मंच पर लगाई आग

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया पर आईफा (IIFA 2023) की तस्वीरें और वीडियोज छाई हुई हैं। इस बार का आईफा अवॉर्ड्स एक शानदार नोट पर खत्म हुआ। हर बार की तरह इस बार भी इस अवॉर्ड फंक्शन सितारों से चकाचौंछ रहा। सलमान खान, विक्की कौशल, सारा अली खना, अभिषेक बच्चन से लेकर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। 

लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान
आईफा के मंच पर नोरा फतेही से लेकर सलमान खान सहित सितारों के अपना शानदार परफॉर्मेंस से इस शो की रौनक बढा दी। अबू धाबी में हो रहे इस अवॉर्ड फंक्शन की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

इन वीडियोज में सलमान खान का जलवा देखने लायक है। मजा तो तब आया जब सलमान ने उन्होंने छोटे बच्चों संग लुंगी पहनकर डांस किया। वहीं सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी आईफा के मंच पर खूब रंग जमाया। 

comments

.
.
.
.
.