Sunday, Apr 02, 2023
-->
salman khan viral dance at arpita khan ganpati visarjan

अर्पिता खान के गणपति विसर्जन में देसी अंदाज में यूं थिरकते दिखे सलमान, Video वायरल

  • Updated on 9/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सभी सितारें इन दिनों बप्पा को खुश करने में लगे हैं। बहुत से सितारों ने अपने घर में धूमधाम से गणपति जी की स्थापना की। वहीं सलमान (Salman khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita khan) भी हर साल की तरह इस साल भी गणपति को अपने घर लाई थीं। सलमान खान (Salman khan) सहित पूरे खान परिवार ने बप्पा का स्वागत किया। इसी के साथ मंगलवार को अर्पिता खान (Arpita khan) ने बप्पा को विदा किया। वहीं गणपति विसर्जन के दौरान सलमान का देसी डांस काफी वायरल हो रहा है।

Ganesh Chaturthi 2019: सलमान के घर आएं बप्पा मोरया, अर्पिता ने उठाई जिम्मेदारी

अर्पिता के गणपति विसर्जन की वीडियो हो रही वायरल
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी अर्पिता खान (Arpita khan) के घर पर गणपति विसर्जन में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स नजर आए। सभी ने बप्पा की आरती की और उनसे अपनी मनोकामना पूरी करने की दुआ की। वहीं सलमान खान ने भी इस गणपति विसर्जन में काफी एंजॉय किया, जिसकी कई सारी वीडियो सामने आई हैं। इन वायरल वीडिय में सलमान अर्पिता के बेटे आहिल को गोद में लेकर बप्पा की आरती करते नजर आए।

भीड़ में सलमान खान ने खुद को मारा हंटर से, वीडियो हो रहा Viral

गणपति विसर्जन के दौरान सलमान का दिखा देसी अंदाज
वीडियो में पूरा खान परिवार गणपति की पूजा करते नजर आ रहा है। विसर्जन के दौरान एकट्रेस नेहा धूपिया (Neha dhupia) और उनके पति अंगद बेदी (Angad bedi) भी नजर आ रहे हैं। इन सभी वायरल वीडियो में आप सलमान का अलग ही अंदाज देख सकते हैं। बप्पा के विसर्जन के दौरान सलमान उनकी भक्ति में एक दम लीन हैं। उनके घर के बाहर ढोल नगाड़े बज रहे हैं। सलमान बिल्कुल देसी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sweet ❤❤❤ #nehadhupia with #angadbedi

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 3, 2019 at 11:55am PDT

सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच मतभेद, जानें क्या है सच

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#salmankhan with little #ahil today #ganpatiarti at #arpitakhansharma home #viralbayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 3, 2019 at 10:36am PDT

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.