Sunday, Mar 26, 2023
-->
salman-khan-will-make-the-tv-show-dus-ka-dum-in-such-a-way-nitesh-tiwari-start-campaign

'दस का दम' में और भी यंग और फ्रेश नजर आ रहे हैं सलमान खान, देखें VIDEO

  • Updated on 5/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 9 साल पहले भारतीय टीवी पर टीवी शो 'दस का दम' के दमदार डेब्यू किया था। अब दबंग खान फिर से इस शो के साथ नए रंग रूप में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। इस शो की खासियत यह होगी कि इसमें औसत भारतीय की ‘पॉवर ऑफ ऑब्जर्वेशन’ को मनोरंजक तरीके से चैलेंज किया जाएगा। 

बोनी कपूर बनाएंगे श्रीदेवी की डॉक्यूमेंट्री, रजिस्टर कराए तीन टाइटल

Navodayatimes

इसके लिए चैनल ने 'जिसे जिंदगी सिखाए उसे कौन हराए' कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' और अवार्ड विनिंग 'कौन बनेगा करोड़पति' कैम्पेन के पीछे रहे क्रिएटिव जीनियस नितेश तिवारी ने तैयार और डायरेक्ट भी किया है। 

रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में, देखें Video में निराले अंदाज

अमिताभ बच्चन को रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी से लगा करारा झटका

इस एड फिल्म में दमदार सलमान खान भी होंगे, जो इस शो के होस्ट हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले नेचरल चार्मर सलमान खान इस गेम को और भी मजेदार बनाने वाले हैं।

Navodayatimes

कैम्पेन का कोर आइडिया यह है कि लोग अपने अनुभवों से सीखते हैं। अलग-अलग परिस्थितियों में अन्य लोगों के बर्ताव से भी उन्हें सीख मिलती है। यह वास्तविक/रोजमर्रा की जिंदगी के अनुभव उनकी राय और विचारों की नींव बनते हैं। 

प्रियंका चोपड़ा को 'क्वांटिको 3' की शूटिंग के दौरान लगी चोट

हर विज्ञापन फिल्म में एक कंटेस्टेंट दिखाया जाएगा, जिसे उसकी ऑब्जर्वेशन स्किल के आधार पर टेस्ट किया जाएगा। यह अनुमान लगवाया जाएगा कि भारतीय क्या सोचते हैं या वास्तविक जीवन के हालात में क्या करते हैं।

Navodayatimes

'विघ्नहर्ता गणेश' में होंगे महाकाली के 10 अवतारों के दर्शन

शो के बारे में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड बिजनेस हेड दानिश खान का कहना है, 'दस का दम आम लोगों के अनुभवों को सेलिब्रेट करता है। आपकी जिंदगी के अनुभव जितने ऊंचे और व्यापक होंगे, उतने ही सही जवाब का अनुमान लगाने के अवसर बढ़ जाएंगे। यह शो का कोर है और मास्टर स्टोरी टेलर नितेश तिवारी ने अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर व ज्ञान से इसे और रोचक बना दिया है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.