Wednesday, Jun 07, 2023
-->
salman-on-web-series-wants-to-produce-family-content

सलमान खान को नहीं पसंद बोल्ड कंटेंट, इस मुद्दे पर खुद बनाएंगे साफ-सुथरी वेब सीरीज

  • Updated on 3/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दंबग खान यानि की सलमान खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म की है। अब जल्द ही वह अपनी फिल्म 'दंबग 3' की शूटिंग भी शुरू करेंगे। साथ ही उनके प्रोडक्शन की एक और फिल्म ‘नोटबुक’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, इस फिल्म से वो जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने खुलासा किया कि वे अब जल्द वेब सीरीज में भी नजर आएंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि वह अपनी वेब सीरीज में पारिवारिक कंटेंट दिखाएंगे। 

तैमूर-इनाया ने कुछ इस तरह मस्ती भरे अंदाज से खेली होली, देखें Video

मीडिया से बातचीत में सलमान ने वेब सीरीज को लेकर एक बात सामने रखी है कि उनकी वेब सीरीज अच्छी तो होगी ही लेकिन थोड़ी साफ सुथरी भी होगी। उनका कहना है कि वेब पर चलने वाली बकवास चीजें उन्हें पसंद नहीं हैं। उन्होंने बताया है कि वेब सीरीज के लिए वह कंटेंट प्रोडयूस करेंगे लेकिन 'हम आपके हैं कौन' टाइप का। 

कुछ इस तरह होली के रंग में रंगा बॉलीवुड, देखें Video

बता दें कि सलमान से जब उनकी फिल्म 'नोटबुक' के बारे में पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म ‘द टीचर्स डायरी’ से प्रेरित है तो उन्होंने कहा कि ‘टीचर्स डायरी’ क्या है? हमारी फिल्म ज्यादा अच्छी है। इस फिल्म ने सभी ने अच्छे से काम किया है। इस फिल्म की लव स्टोरी बिलकुल अलग है। यह फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.