Monday, Jun 05, 2023
-->
Salman to release film with this director will be released in 2021

भंसाली को छोड़ अब इस डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे सलमान, होगी 2021 में रिलीज

  • Updated on 1/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (Salman Khan) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपने अगले सहयोग के साथ 2020 की सबसे बड़ी घोषणा कर दी है। दोनों की एक साथ आखिरी फिल्म 'किक' (Kick) थी जो 2014 की ईद में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी। साथ ही, साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में अपना डेब्यू किया था।

अपनी एक्स के साथ टेबल पर चढ़कर डांस करते नजर आए सलमान खान, Video हुआ वायरल

2021 में रिलीज होगी कभी ईद कभी दीवाली
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान के बीच एक अन्य सहयोग को चिह्नित करने वाली इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दीवाली' है जिसे फरहाद सांझी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह फिल्म 2021 की ईद में रिलीज होगी, व फिल्म की कहानी और निर्माण, साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है।

इस वजह से अर्पिता ने सलमान के बर्थडे पर बेटी आयत को दिया जन्म

200 करोड़ के क्लब में शामिल हूई हाउसफुल 4
साजिद नाडियाडवाला की आखिरी रिलीज 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है और शानदार कमाई के साथ फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है। बॉलीवुड में साल 2019 नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के 65 साल पूरे होने के साथ अधिक विशेष बन गया है। उनकी अगली रिलीज टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बागी फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है जो मार्च 2021  में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

comments

.
.
.
.
.