Saturday, Jun 03, 2023
-->

सलमान करेंगे अपने जीजा को लॉन्च, Official ट्विटर पर दी जानकारी

  • Updated on 10/10/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के 'सुलतान' सलमान खान फाइनली अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर पर शेयर की है। बता दें, आयुष पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं और अब सलमान खान जल्द ही उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर के असिस्टेंट रह चुके अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे।

आमिर के बोल, 'अमिताभ बच्चन जैसा स्टारडम फिर से नहीं बनाया जा सकता'

बता दें सलमान ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ढेर सारी मेहनत और लगन के लिए तैयार रहो। मुबारक हो। ढेर सारी शुभकामनाएं।

बता दें, सलमान पहली बार फिल्म 'सुलतान' की शूटिंग के दौरान अभिराज से मिले थे। आयुष पिछले तीन सालों से अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयुष उनके साथ 'प्रेम रतन धन पायो', 'बजरंगी भाईजान', 'सुलतान' और 'ट्यूबलाइट' सबकी शूटिंग के वक्त मौजूद रहे और उन्होंने एक्शन, डांस की भी ट्रेनिंग ली। इसके अलावा एक्टिंग भी सीखी। 

जन्मदिन से पहले क्या हुआ ऐसा की केबीसी के सेट पर रोने लगे अमिताभ, जानें

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष ने फिल्म के लिए वर्कशॉप लेना शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लॉर पर उतरेगी और अगले साल के अंत तक इसे रिलीज किया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.