Saturday, Sep 23, 2023
-->
sana khan drink gold plated coffee worth 3200 rupees at 122nd floor of burj khalifa jsrwnt

बुर्ज खलीफा में गोल्ड प्लेटेड कॉफी एन्जॉय करती दिखीं सना खान, देखें खूबसूरत फोटोज

  • Updated on 4/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस सना खान (Sana khan) ने 20 नवंबर को गुजरात के मुफ्ती अनस सईयद के साथ निकाह किया था। सना दुबई में पति के साथ एन्जॉय कर रहीं हैं। सना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे बुर्ज खलीफा में गोल्ड प्लेटेड कॉफी का मजा लेती नजर आ रहीं हैं। 

इन फोटोज के साथ सना ने लिखा- जब आपके शौहर आपको बुर्ज खलीफा के टॉप पर ब्रेकफास्ट का सरप्राइज दें, वो भी गोल्ड प्लेटेड कॉफी। दरअसल, सना Atmosphere रेस्टोरेंट में बैठी हैं। यह बुर्ज खलीफा के 122वें फ्लोर पर है। सना के फोटोज में गोल्ड प्लेटेड कॉफी और कई डिशेज नजर आ रहीं हैं साथ में उनके पति भी बैठे दिख रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

सना निकाह के बाद से अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। सना ने अपने पति के साथ कश्मीर की वादियों में हनीमून पर खूब एन्जॉय किया। वैसे निकाह के बाद से सना सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई हैं। वे अपने पति संग वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

इंटीमेट सीन का मतलब ये नहीं कि मेरे साथ वन नाइट स्टैंड के सपने देखो'

कुछ दिन पहले सना खान का एक बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था। इस वीडियो में सना और उनके पति एक दूसरे की नजर उतारते हुए दिखे थे।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का किया था ऐलान
गौरतलब हो कि अभी हाल में सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। सना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज लिखा-  मैं अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं। मुझे यहां अपने चाहने वालो से शोहरत, इज्जत और दौलत सब कुछ मिला जिसके लिए मैं अहसानमंद हूं। मैं अरसे से दो सवालों का जवाब ढूंढ रही हूं। पहला ये कि क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और दूसरा ये कि मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

सलमान की चहेती सना ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखें

इन सवालों का जवाब खुद ही लिखते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे अहसास हुआ कि ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए है और वो इसी शर्त पर बेहतर होगी, जब मैं अल्लाह के हुक्म पर चलूंगी ये तभी होगा जब मैं दौलत-शोहरत को अपना मकसद ना बनाऊं।

यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

निकाह के बाद शौहर के साथ नकाब पहनकर घूमने निकलीं सना खान, Video हुआ वायरल

सना खान ने शेयर की वलीमे की Video, लाल जोड़े में लग रहीं बला की खूबसूरत

Sana Khan ने शादी के बाद बदला अपना नाम, पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा- अल्लाह की खातिर......

सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मौलाना मुफ्ती अनस से किया निकाह

मेकअप करने पर ट्रोल हो गईं सना खान, 5 दिन पहले ही छोड़ी थी इंडस्ट्री

बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स ने धर्म के लिए छोड़ी इंडस्ट्री, कोई बना नन तो कोई योग गुरु

प्यार में धोखा खा चुकि सना खान ने सरेआम लगाए थे अपने Ex Boyfriend पर यह गंभीर आरोप

एक्ट्रेस सना खान ने छोड़ा बॉलीवुड, कहा- मैं अल्लाह के हुक्म पर चलूंगी

'इंटीमेट सीन का मतलब ये नहीं कि मेरे साथ वन नाइट स्टैंड के सपने देखो'

सलमान की चहेती सना ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखें

comments

.
.
.
.
.