Saturday, Dec 09, 2023
-->
sana khan enjoying car riding with husband mufti anas sayied jsrwnt

निकाह के बाद शौहर के साथ नकाब पहनकर घूमने निकलीं सना खान, Video हुआ वायरल

  • Updated on 11/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सन्यास लेने के बाद सना खान (Sana khan) ने अचानक निकाह करके सबको हैरान कर दिया। सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 'बिग बॉस' (Bigg Boss) से मशहूर हुईं सना ने कुछ ही दिन पहले अपने का धर्म हवाला देते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी थी। सना का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वह अपने शौहर मुफ्ती अनस सईद के साथ कार में घुमती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को Jasus007 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वैसे सना खुद अपनी और अपने शौहर की फोटोज व वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

करन जौहर ने मांगी माफी लेकिन नहीं बदला टाईटल, मधुर भंडारकर बोले- कुछ और थी उम्मीद

वीडियो में सना खान शौहर मुफ्ती अनस सईद के साथ कार राइड एंजॉय कर रही हैं। इस वीडियो को खुद सना खान बना रहीं हैं। राइड के दौरान जहां अनस टोपी और मास्क लगाए हुए हैं वहीं सना गुलाबी रंग के सूट और नकाब पहने हुए दिख रही हैं। 

वैसे निकाह के बाद सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदल लिया था। सना ने अपना नाम 'सना खान' से बदलकर 'सैयद सना खान' कर लिया था। 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इससे पहले, सना की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ। सना और उनके पति ने इसमें सफेद कलर का आउटफिट पहना हुआ है। सना इस वीडियो में केक काटती हुईं नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। लोग इस शादी के बाद उनकी वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

तस्वीर के साथ सना ने लिखा ये कैप्शन
सना ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'अल्लाह की खातिर हमने एक-दूसरे को प्यार किया। अल्लाह की खातिर हमने एक-दूसरे से निकाह किया। अल्लाह हमें इस दुनिया में एकजुट रखे और हमें जनाह में फिर से मिलाए।'

Pics: इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर इन सितारों ने मचाई सनसनी

फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का किया था ऐलान
गौरतलब हो कि अभी हाल में सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। सना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज लिखा-  मैं अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं। मुझे यहां अपने चाहने वालो से शोहरत, इज्जत और दौलत सब कुछ मिला जिसके लिए मैं अहसानमंद हूं। मैं अरसे से दो सवालों का जवाब ढूंढ रही हूं। पहला ये कि क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और दूसरा ये कि मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?

इन सवालों का जवाब खुद ही लिखते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे अहसास हुआ कि ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए है और वो इसी शर्त पर बेहतर होगी, जब मैं अल्लाह के हुक्म पर चलूंगी ये तभी होगा जब मैं दौलत-शोहरत को अपना मकसद ना बनाऊं।

ऐसा रहा सना का करियर
सना खान 'बिग बॉस सीजन 6' में धमाल मचा चुकीं हैं। इसके अलावा भी वे कई रियलिटी शो और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं हैं। सना मुंबई के धारावी में पैदा हुई वहीं उनके पिता केरल के रहने वाले हैं। सना ने टॉइलेट-एक प्रेम कथा (toilet- ek prem katha), हल्ला बोल (halla bol), जय हो (jai ho), वजह तुम हो (vagah tum ho) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।

 

comments

.
.
.
.
.