नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सन्यास लेने के बाद सना खान (Sana khan) ने अचानक निकाह करके सबको हैरान कर दिया। 'बिग बॉस' (Bigg Boss) से मशहूर हुईं सना ने कुछ ही दिन पहले अपने का धर्म हवाला देते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी थी। अब सना ने अपने वलीमे की फोटोज शेयर की हैं।
सना अपनी फोटोज की वजह से फिर सुर्खियों में आ गईं हैं। सना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज और एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में सना शर्माती हुई दिख रहीं हैं।
View this post on Instagram A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)
A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)
वैसे निकाह के बाद सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदल लिया था। सना ने अपना नाम 'सना खान' से बदलकर 'सैयद सना खान' कर लिया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल इससे पहले, सना की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ। सना और उनके पति ने इसमें सफेद कलर का आउटफिट पहना हुआ है। सना इस वीडियो में केक काटती हुईं नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। लोग इस शादी के बाद उनकी वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
तस्वीर के साथ सना ने लिखा ये कैप्शन सना ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'अल्लाह की खातिर हमने एक-दूसरे को प्यार किया। अल्लाह की खातिर हमने एक-दूसरे से निकाह किया। अल्लाह हमें इस दुनिया में एकजुट रखे और हमें जनाह में फिर से मिलाए।'
Former Biggboss Constestant Sana Khaan gets married to Mufti Anas from Gujarat, wishing them a happy married life ❤️#instantcelebrities #SanaKhan #MuftiAnas #marriage #wedding pic.twitter.com/5rw2AfeiEzhttps://t.co/7uFeESpxVJ — Sp Shoaib khan (@SpShoaibkhan1) November 21, 2020
Former Biggboss Constestant Sana Khaan gets married to Mufti Anas from Gujarat, wishing them a happy married life ❤️#instantcelebrities #SanaKhan #MuftiAnas #marriage #wedding pic.twitter.com/5rw2AfeiEzhttps://t.co/7uFeESpxVJ
फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का किया था ऐलान गौरतलब हो कि अभी हाल में सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। सना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज लिखा- मैं अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं। मुझे यहां अपने चाहने वालो से शोहरत, इज्जत और दौलत सब कुछ मिला जिसके लिए मैं अहसानमंद हूं। मैं अरसे से दो सवालों का जवाब ढूंढ रही हूं। पहला ये कि क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और दूसरा ये कि मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?
इन सवालों का जवाब खुद ही लिखते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे अहसास हुआ कि ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए है और वो इसी शर्त पर बेहतर होगी, जब मैं अल्लाह के हुक्म पर चलूंगी ये तभी होगा जब मैं दौलत-शोहरत को अपना मकसद ना बनाऊं।
ऐसा रहा सना का करियर सना खान 'बिग बॉस सीजन 6' में धमाल मचा चुकीं हैं। इसके अलावा भी वे कई रियलिटी शो और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं हैं। सना मुंबई के धारावी में पैदा हुई वहीं उनके पिता केरल के रहने वाले हैं। सना ने टॉइलेट-एक प्रेम कथा (toilet- ek prem katha), हल्ला बोल (halla bol), जय हो (jai ho), वजह तुम हो (vagah tum ho) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।
SHP गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...
मोदी सरकार ने बजट 2023 में IIM का घटाया अनुदान