Tuesday, Mar 21, 2023
-->
sanjana sanghi rank top in imdb 2020 top 10 breakout stars sosnnt

IMDb की इस लिस्‍ट में नंबर 1 बनीं Dil Bechara की एक्ट्रेस, दीपिका, आलिया को दिखाया ठेंगा

  • Updated on 12/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचरा' (dil bechara) से बॉालीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को लेकर एक खास खबर समाने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे।

 सुशांत पर लगे मीटू आरोपों पर बोले यह मशहूर डायरेक्टर- उसे पता था कौन फंसा रहा है...

इस लिस्‍ट में नंबर 1 बनीं Dil Bechara की एक्ट्रेस
हाल ही में आईएमबीडी (IMDB) ने साल 2020 की एक लिस्ट जारी की है जहां इंडियन स्ट्रीमिंग फिल्मों और वेब सीरीज को आधार मानकर 10 ब्रेकआउट सेलेब्स (IMDb 2020 Top 10 Breakout Stars list) के नाम की घोषणा की है। वहीं इस लिस्ट में संजना संघी ने अपनी खास जगह बनाई है। जी हां, आईएमबीडी द्वारा जारी की गई इस सूची में पहले नंबर पर सुशांत की हीरोइन संजना का नाम शामिल है। 

वहीं संजना के बाद इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर 'मिर्जापुर 2' (mirzapur 2) की ईशा तलवार (isha talwar) का नाम आता है और उसके बाद हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और आहना कुमरा जैसी अभिनेत्रियां के नाम शामिल हैं। जानकारी दे दें कि इस सूची में उन सेलेब्स के नाम शामिल हैं जिन्होंने इस साल फिल्म या वेब सीरिज के जरिए जमकर धूम मचाई है। बता दें कि IMDb ने इस लिस्ट को फिल्म की कमाई, फिल्म क्रिटिक्स के स्टेटमेंट्स को ध्यान में रखकर जारी किया है। 

IMDB पर सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को मिली highest rating, तोड़ेेे वर्ल्ड रिकॉर्ड

'दिल बेचारा' ने तोड़ेेे थे वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं दिल बेचारा सुशांत की आखिरी फिल्म थी जिसे लेकर दर्शकों में अलग ही हलचल देखने को मिली थी। बता दें कि फिल्म को 24 जुलाई Disney+ Hotstar पर रिलीज किया गया है। वहीं फैंस से लेकर क्रिटिक्स, सभी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। खास बात बता दें कि IMDB पर तो 'दिल बेचारा' को 9.9 रेटिंग दी गई थी। वहीं एक पल ऐसा भी आया जब IMDB ने इस फिल्म को पूरे 11 मिनट के लिए 10/10 रेटिंग दी थी।

फिल्म की कास्टिंग भी बाहद शानदार और प्यार से भरी हुई है। सुशांत के डयलॉग्स आपको बेहद भावुक कर जाएंगे। हमेशा की तरह, एक आखिरी बार भी सुशांत ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि वो एक लाजवाब एक्टर थे और हमेशा रहेंगे।

वहीं डायरेक्शन की बात करें तो अपनी पहली ही फिल्म में मुकेश छाबरा ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने जिन्दगी और मौत के बीच की लड़ाई को पड़े पर्दे पर दर्शाने की अच्छी कोशिश की है। मूवी के डायलॉग्स काफी रीयल और दिल को छू लेने वाले है। बता दें कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म fault in our stars का रीमेक है। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

'दिल बेचारा' देखने के बाद ऐसी हुई सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता की हालत, कहा- एक आखिरी बार...

'दिल बेचारा' को देख भावुक हुईं सारा, अपने पिता सैफ से कर डाली सुशांत की तुलना

कोमल नाहटा ने दिल बेचारा को बताया निराशाजनक तो ट्रोलर्स ने कहा- Real cancer of society

सुशांत को लेकर एक बार फिर भावुक हुए शेखर सुमन, कहा- प्रार्थना करता हूं एक दिन चमत्‍कार हो

सुशांत के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उनके आखिरी मैसेज से ही समझ में आ गया था कि...

सुशांत के फैंस ने बनाया ये रिकॉर्ड! 2020 में सबसे ज्यादा किए गए सर्च

DIL BECHARA REVIEW: आंखों में आंसू छोड़कर सदाबहार फिल्म दे गए सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत के लिए नहीं हो सकती इससे खूबसूरत विदाई, जिंदगी के लिए जगाई मोहब्बत

जब सुशांत ने कैमरा मैन से पूछा- मैं अच्छा डांस करता हूं ना? संजना ने शेयर किया BTS वीडियो

आखिर क्या है संजना सांधी द्वारा सुशांत पर लगाए गए MeToo आरोपों का सच? देखें Exclusive Interview​​​​​​​

 

comments

.
.
.
.
.