Tuesday, Mar 21, 2023
-->
sanjay-dutt-and-manyata-dutt-love-chemistry

Pic: 20 साल छोटी होने के बाद भी संजय दत्त और मान्यता के बीच है जबरदस्त कैमेस्ट्री

  • Updated on 6/30/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' हाल ही में रिलीज हो गई है, इस बायोपिक के चर्चे चारों तरफ है। चाहे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम आदमी हर कोई 'संजू' में रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहा। 

'संजू' रिव्यू: अभिनय का जादू कर छा गए रणबीर

मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मान्यता अपनी व संजय की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मान्यता बेहद खूबसूरत हैं और संजय से बेइंतहा प्यार करती हैं। संजय जब जेल में थे तब उन्होंने उनका पूरा साथ दिया और उनके पीछे से पूरा बिजनेस संभाला।   

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

कल होगा 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' का ट्रेलर रिलीज, फिर खलनायक बनेंगे संजू बाबा

 

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

फिलहाल हम आपको बताने वाले हैं कि संजू बाबा और मान्यता दत्त में कितना प्यार है। मान्यता और संजय दत्त में उम्र का बहुत गेप है। मान्यता, संजय से 20 साल छोटी हैं। दोनोे की शादी को लगभग 10 साल हो गए हैं। 

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 7 फरवरी 2008 में संजू बाबा और मान्यता शादी के बंधन में बंधे थे। मान्यता और संजय के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम शहरान दत्त और बेटी का नाम इकरा दत्त है।

अपनी सफलता और डिप्रेशन के कनेक्शन पर दीपिका ने खोले राज

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

मान्यता जब इंडस्ट्री में आईं थी तब वे एक्ट्रेस बनना चाहती थी। उन्होंने फिल्म 'लवर्स लाइक अस' नाम की फिल्म में भी काम किया था जिसमें वे एक छोटे एक्टर के साथ नजर आई थी।

 

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

वहीं मान्यता दत्त फिल्म 'गंगाजल' में भी एक आइटम नंबर पर डांस करती नजर आई थीं। लेकिन इसके बाद भी मान्यता अपनी अलग पहचान नही बना पाईं। 

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

इसी दौरान मान्यता की मुलाकात संजय दत्त से हुई। धीरे- धीरे दोनों में प्यार बढ़ा औऱ शादी तक बात पहुंच गई।  

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

मान्यता ने शादी के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली। फिलहाल वे संजय दत्त फिल्म प्रोडक्शन हाउस की सीइओ हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.