Friday, Jun 09, 2023
-->
sanjay dutt first look revealed from the film Thalapathy 67

Vijay की Thalapathy 67 में नजर आएंगे संजय दत्त, फिल्म से सामने आया फर्स्ट लुक

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की (Thalapathy Vijay) अपकमिंग थलपति 67 (Thalapathy 67) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसी बीच फिल्म से संजय का पहला लुक भी सामने आ गया है। जो काफी दमदार है। 

 

फिल्म से सामने आया संजय दत्त का पहला लुक
मेकर्स ने थलपति 67 से संजय दत्त का लुक शेयर किया है। इस लुक में सजय काफी दमदार लग रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है- हम संजय दत्त सर का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह Thalapathy67  का हिस्सा हैं। 

साउथ इंडस्ट्री में बढ़ रही संजू बाबा की डिमांड
बता दें कि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि, अभी ये थालापति 67 से नाम से ही जानी जा रही है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। केजीएफ 2 की अपार सफलता के बाद संजय दत्त की डिमांज साउथ सिनेमा में काफी बढ़ गई है। संजू बाबा के हाथ एक के बाद एक फिल्में लग रही हैं। संजय दत्त के अलावा फिल्म में विजय, तृषा, प्रिया आनंद, गौतम मेनन, अर्जुन सरजा और मंसूर अली खान जैसे कलाकार नजर आएंगे। 
 

comments

.
.
.
.
.