Friday, Sep 29, 2023
-->

संजय दत्त ने तनिष्क बागची के ‘तम्मा तम्मा’ के नए वर्जन की तारीफ की

  • Updated on 2/21/2017

Navodayatimesनई दिल्ली / टीम डिजिटल। तनिष्क बागची बॉलीवुड के बेहद चर्चित युवा संगीतकार बन बए हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानें दिए हैं, लेकिन उनकी हालिया रिलीज ‘हम्मा’ गीत काफी लोकप्रिय हुई। इस गाने के बाद अब तनिष्क एक और धमाकेदार गाना ले कर आ रहे हैं। फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं।

अमिताभ बच्च्न के साथ काम करने से उत्साहित हैं ईशा गुप्ता

वरुण धवन तथा आलिया भट्ट अभिनीत इस रोमांटिक कॉमेडी में 90 के दशक का हिट गाना ‘तम्मा तम्मा लोगे’, जिसकी रचना बप्पी लहरी ने फिल्म ‘थानेदार’ के लिए की थी, तनिष्क उसी का नया वर्जन प्रस्तुत कर रहे हैं। रीमेक की रचना करने के बाद तनिष्क ने यह भी सुनिश्चित किया कि ओरिजिनल फिल्म के स्टार संजय दत्त को नया वर्जन भी पसंद आए।

 साल की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी ‘रंगून’ : करीना

सूत्रों की मानें तो संजय दत्त को यह गाना बहुत पसंद आया और उन्होंने ‘तम्मा तम्मा’ के नए वर्जन के लिए तनिष्क की तारीफ भी की। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काश वे नए ट्रैक का हिस्सा होकर दिवा माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए पुरानी यादों को ताजा कर पाते। गाने में वरुण और आलिया की भी संजय ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘तम्मा तम्मा’ गाने में दोनों अद्भुत लग रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.