Tuesday, Dec 12, 2023
-->
sanjay dutt reveals he plays blind don in hera pheri 3

Hera Pheri 3 में Sanjay Dutt का होगा खास रोल, एक्टर ने खुद किया खुलासा

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।हेरी फेरी 3 की जबसे घोषणा हुई, फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही थी। वहीं अब फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। इसी बीच खबर आई थी कि फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के अलावा बॉलावुड के बाबा संजय दत्त में हेरी फेरी 3 का हिस्सा बन सकते हैं।

Hera Pheri 3' में Sanjay Dutt का होगा खास रोल
इन खबरों की पुष्टी करते हुए संजय दत्त ने कन्फर्म किया है कि वह भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने खुलासा किया कि उनका रोल बेहद खास है, जो वेलकम में फिरोज खान के किरदार RDX से मिलता-जुलता होगा।

पिछले लंबे समय से फिल्म की कास्टिंग को लेकर यह चर्चा थी कि कार्तिक अक्षय को रिप्लेस करने वाले हैं। वहीं इस बात की पुष्टी खुद अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान की थी, जिसके बाद अक्षय के फैंस ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया और ट्विटर पर ट्रेंड भी चलाया, “नो अक्षय कुमार नो हेरा फेरी”। हालांकि, अब खबरें हैं कि कार्तिक भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। कार्तिक और संजय दत्त के अलावा फिल्म में शाहरुख खान भी को भी कैमियो करते हुए देखा जा सकता है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.