Wednesday, May 31, 2023
-->
sanya malhotra in shakuntala devi biopic

शकुंतला देवी की बायोपिक में हुई दबंग गर्ल की एंट्री, ऐसा होगा किरदार

  • Updated on 9/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) स्टारर फिल्म शकुंतला देवी (shakuntala devi biopic) की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से फिल्मे को लेकर खूब चर्चा है। हाल ही में फिल्म से विद्या बालन का पहला लुक जारी किया गया था जिसमें वो काफी डिफरेंट लग रही हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म में दबंग गर्ल विद्या बालन और सान्‍या मल्‍होत्रा भी नजर आएंगी। जी हैं, इस फिल्म में सान्या विद्या बालन की बेटी का रोल अदा करती हुई नजर आएंगी।

 शकुंतला देवी की बायोपिक का teaser out, डिफरेंट लुक में दिखीं विद्या बालन

सान्‍या मल्‍होत्रा ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात
वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो इस अनुपमा बनर्जी के रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं मां-बेटी की इस जोड़ी को स्‍क्रीन पर लाने और साथ में विद्या बालन के संग काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं।'

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसे विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म में लोग उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी बुलाएंगे। बता दें कि शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था। 

कास्टिंग काउच पर बोलीं जरीन खान, डायरेक्टर को दिया मुहतोड़ जवाब

यहां देखें टीजर 
वहीं टीजर की बात करें तो इस वीडियो में शकुंतला देवी का इंट्रोड्यूस किया गया है और साथ ही उनके हूनर की भी तारीफ की गई है। वीडियो के अंत में विद्या बालन का लुक भी रीविल किया गया है जिसमें वो छोटे बाल और लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं इस लुक में वो काफी डिफरेंट भी लग रही हैं। 

पिछले 7 सालों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस वजह से परेशान है विद्या बालन, किया खुलासा

शकुंतला देवी की बात करें तो आपको जानकारी दे दें कि 1982 में 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (guinness book of world records) में उनका नाम शामिल किया गया था। शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई जब उन्होंने 5 साल की उम्र में 18 साल के छात्र का गणित का सवाल बनाया था।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.