Friday, Sep 29, 2023
-->
sanya talks to oxford university students for her upcoming movie

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने छात्रों से बातचीत के लिए सान्या मल्होत्रा को किया आमंत्रित

  • Updated on 10/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'दंगल' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने अपने अभिनय के साथ सभी के दिलों में खास जगह बना ली है। जिसके बाद फिल्म 'बधाई हो' और 'फोटोग्राफ' में भी अभिनेत्री की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था।

sanya

सान्या मल्होत्रा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से खी खास बातचीत
 हाल ही में अभिनेत्री को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा खास आमंत्रित किया गया था जहां सान्या को छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिला। इस अवसर पर सान्या छात्रों के साथ अपने बॉलीवुड सफर, फिल्म विकल्प और अपनी आगामी फिल्म 'शकुंतला देवी' के बारे में बात करते हुए नजर आईं।

फिल्म 'शकुंतला देवी' से सान्या मल्होत्रा का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, अलग अवतार में आईं नजर

सान्या मल्होत्रा ने फिल्म 'शकुंतला देवी' को लेकर शेयर की अपना अनुभव  
अपने इस अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री कहती है,'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जाने का अवसर मिला। यह मेरे करियर और मेरे सफर से व्यक्तिगत उपाख्यानों को साझा करने और वहां के छात्रों के साथ एक मजेदार इंटरैक्टिव सेशन का हिस्सा बनने का एक शानदार अनुभव था। इसके अलावा, सिनेमा और फिल्मों की कला पर चर्चा करते हुए सांस्कृतिक अंतर और बाधाओं को दूर करना बेहद अच्छा लगता है। यह एक रोमांचकारी अनुभव था और मैं छात्रों के साथ खूबसूरत कन्वर्सेशन और विचारों का आदान-प्रदान करते हुए बेहद उत्तेजित महसूस कर रही हूं'

शकुंतला देवी की बायोपिक में हुई दबंग गर्ल की एंट्री, ऐसा होगा किरदार

आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, सान्या मल्होत्रा जल्द फिल्म 'शकुंतला देवी' में नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.