Wednesday, Sep 27, 2023
-->
Sapna Choudhary Going to Debut in Cannes Film Festival this year

Sapna Choudhary इस साल कान्स में करने जा रहीं डेब्यू, आज रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

  • Updated on 5/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई सालों से बॉलीवुड स्टार्स अपना जलवा बिखेर रहें हैं। इस साल भी बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने कान्स में डेब्यू किया। जिसमें सारा अली खाल, मानुषी झिल्लर और ईशा गुप्ता ने पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया। वहीं, अब इस लिस्ट में और नाम शामिल हो गया है। इस साल मशूहर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी कान्स में डेब्यू करने जा रही हैं। 

 

सपना का कान्स डेब्यू
अपने डांस से सभी को दीवाना बना चुकी सपना अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। 16 मई को शुरू हुए इस फेस्टिवल में सपना 18 मई को रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आएंगी। इस फेस्टिवल में शामिल होने पर सपना भी बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा-  'मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं।  मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं।  मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी।'

27 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल 
बता दें कि, 16 मई को शुरु हुआ ये फेस्टिवल 27 मई तक चलेगा। जिसमें सपना चौधरी से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा अदिती राव हैदरी, विजय वर्मा, सारा अली खान, तमन्नाह भाटिया के साथ कई सितारें शामिल होंगे। 

comments

.
.
.
.
.