Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sapna choudhary make husband name veer sahu tatoo jsrwnt

तस्वीरों में देखें, सपना चौधरी ने हाथ पर बनवाया पति 'वीर' के नाम का TATOO

  • Updated on 2/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस आज भी उनके डांस का उनकी फोटोज का इंतजार करते रहते हैं। जब भी सपना सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं। कुछ ही देर में उस पर लाखों लाइक्स आ जाते हैं। फिलहाल सपना पति के नाम का टैटू बनवाने को लेकर चर्चा में हैं। सपना अपने पति वीर साहू से काफी प्यार करती हैं।

सपना ने अपने पति के नाम के टैटू हाथ पर बनवाया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। सपना ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

 

वहीं हाल ही में उनकी शादी की सालगिरह थी। इस  दिन सपना और उनके पति वीर साहू ने साथ में गुड़गांव की सड़कों पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे थे। 

जनवरी में हुई थी शादी
सपना कुछ ही महीनों पहले मां बनीं है, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। सपना चौधरी की शादी 25 जनवरी 2020 में हरियाणवी गायक-कलाकार वीर साहू के साथ हुई थीं। आपको बता दें, सपना चौधरी की ये शादी बहुत की गुपचुप तरीके से कोर्ट में की गई थी।

जानिए कौन हैं वीर साहू
सपना का दिल चुराने वाले वीर साहू एक सिंगर होने के साथ-साथ कंपोजर, लिरिस्ट और हरियाणवी एक्टर भी हैं। वीर साहू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें एक स्टेज नेम भी मिल चुका है। जी हां, लोग वीर साहू को बब्बू मान के नाम से भी जानते हैं। 

दिल्ली की हैं सपना
बता दें, सपना का जन्म 25 सितंबर 1995 को दिल्ली (delhi) के महिपालपुर में हुआ था। शुरुआती शिक्षा रोहतक से हुई, क्योंकि वहां उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र करीब 12 साल थी। इसके बाद मां नीलम और भाई-बहनों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ गई।

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

अब क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जानिए इससे जुड़ी हर Detail

Karwa Chauth: मांग में सिंदूर लगाए पति के साथ लाल जोड़े में नजर आई सपना चौधरी, देखें Photos

सपना से भी ज्यादा खूबसूरत है उनका बेटा! सामने आई ये Cute तस्वीर

सपना के मां बनने पर मां ने किया बड़ा खुलासा- इस वजह से छिपाई शादी की बात

सपना चौधरी के मां बनने पर ट्रोल करने वालों को कुछ इस तरह लताड़ा पति वीर साहू ने

सपना चौधरी के घर गूंजी किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

कहीं आपने तो मिस नहीं कर दिया सपना चौधरी का तूफानी डांस, VIDEO ने उड़ाए सबके होश

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.