Wednesday, May 31, 2023
-->
sapna choudhary seen red dress with husband karwa chauth anjsnt

Karwa Chauth: मांग में सिंदूर लगाए पति के साथ लाल जोड़े में नजर आई सपना चौधरी, देखें Photos

  • Updated on 11/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बुधवार को देश ही नहीं विदेश में भी करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। ऐसे में हाल ही में मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पति वीर साहू को देखते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। उनकी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy karva chauth........🌝

नव॰ 4, 2020 को 8:38पूर्वाह्न PST बजे को Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सपना चौधरी करवा चौथ के मौके पर लाल जोड़े में वीर साहू के साथ  ट्रैडिशनल लुक में नजर आई। बेटे के जन्म के बाद सपना की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए, पति के साथ नजर आ रही है।

आपको बता दें कि कि हरियाणा की शान सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने फैंस को एक ऐसी खुशखबरी दी जिससे सभी चौक गए। सपना चौधरी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया। जिसकी अब एक प्यारी से तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

जनवरी में हुई थी शादी
सपना चौधरी इसी साल जनवरी में हरियाणवी गायक-कलाकार वीर साहू के साथ शादी के बंधन में बंधीं थीं। आपको बता दें, सपना चौधरी की ये शादी बहुत की गुपचुप तरीके से कोर्ट में की गई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dark & Powerful - I would be nothing without your love & support #loveyoufans 🙏🏼♥️ Styled by @suchirevasharma #byebyewinters #hellosummer #desiqueen #lovelivelaugh #celebratelife #spreadpositivity#desiqueen

फ़र॰ 29, 2020 को 5:21पूर्वाह्न PST बजे को Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) द्वारा साझा की गई पोस्ट

जानिए कौन हैं वीर साहू
सपना का दिल चुराने वाले वीर साहू एक सिंगर होने के साथ-साथ कंपोजर, लिरिस्ट और हरियाणवी एक्टर भी हैं। वीर साहू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें एक स्टेज नेम भी मिल चुका है। जी हां, लोग वीर साहू को बब्बू मान के नाम से भी जानते हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.