Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sapna choudhary son photo viral on social media anjsnt

सपना से भी ज्यादा खूबसूरत है उनका बेटा! सामने आई ये Cute तस्वीर

  • Updated on 10/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा की शान सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने फैंस को एक ऐसी खुशखबरी दी जिससे सभी चौक गए। सपना चौधरी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। जिसकी अब एक प्यारी से तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

जब ट्रोलर्स ने चलाया #KanganaAwardWapasKar ट्रेंड तो कंगना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक क्यूट बेबी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ये बेबी सपना चौधरी और वीर साहू का बेटा है। हालांकि अभी तक इस तस्वीर की पुष्टि नहीं हुई है कि ये तस्वीर उन्हीं के बेटे की है।

जनवरी में हुई थी शादी
सपना चौधरी इसी साल जनवरी में हरियाणवी गायक-कलाकार वीर साहू के साथ शादी के बंधन में बंधीं थीं। आपको बता दें, सपना चौधरी की ये शादी बहुत की गुपचुप तरीके से कोर्ट में की गई थी।

मैकेफी ने जारी की सबसे खतरनाक लोगों की लिस्ट, तब्बू, तापसी और अनुष्का का नाम किया शामिल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dark & Powerful - I would be nothing without your love & support #loveyoufans 🙏🏼♥️ Styled by @suchirevasharma #byebyewinters #hellosummer #desiqueen #lovelivelaugh #celebratelife #spreadpositivity#desiqueen

फ़र॰ 29, 2020 को 5:21पूर्वाह्न PST बजे को Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) द्वारा साझा की गई पोस्ट

7 जून को एकता कपूर की पार्टी में दिशा के साथ गए थे सुशांत, रिया पर कस सकता है CBI का शिकंजा!

जानिए कौन हैं वीर साहू
सपना का दिल चुराने वाले वीर साहू एक सिंगर होने के साथ-साथ कंपोजर, लिरिस्ट और हरियाणवी एक्टर भी हैं। वीर साहू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें एक स्टेज नेम भी मिल चुका है। जी हां, लोग वीर साहू को बब्बू मान के नाम से भी जानते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.