Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sapna  mother made big disclosure on sapna wedding the matter of marriage was hidden anjsnt

सपना के मां बनने पर मां ने किया बड़ा खुलासा- इस वजह से छिपाई शादी की बात

  • Updated on 10/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने फैंस को लॉकडाउन के बाद एक ऐसा तोहफा दिया। जिससे उसके घर इस वक्त खुशी का मौहल चल बना हुआ है क्योंकि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। जब ये खबर उनके फैंस को मिली तो फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन इसके साथ ही हर किसी के मन में एक सवाल भी था कि आखिर सपना ने शादी कब की। 

सपना चौधरी के मां बनने पर ट्रोल करने वालों को कुछ इस तरह लताड़ा पति वीर साहू ने

मां ने जाहिर की खुशी
इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए सपना चौधऱी ने की मां नीलम ने बताया कि ये खबर सच है कि सपना ने बेटे को जन्म दिया है और उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने उस वजह के बारे में भी बताया जिसकी वजह से ये शादी हर किसी से छिपाई गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मनै शौंक घुड़सवारी का पानी पिरया दृशद्वती के घाट का जो गौ गरीब का रूखाला था मै फ़ैन उस हरफूल जाट का मै बाग़ी राजा बीहडाँ का ना चमचा किसे राजपाट का मेरी रगाँ में खून लडाका है मै चहेता 36 जात का समस्त समाज के हीरो हरफूल जाट जुलनी वाले के बलिदान दिवस पर उन्हें सत सत नमन

जुल॰ 27, 2020 को 4:39पूर्वाह्न PDT बजे को Veer Sahu (@veersahuofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

मां ने बताई शादी छुपाने की वजह
सपना चौधरी की मां बताया कि जिस वक्त सपना की शादी हुई उस वक्त उनके पति वीर साहू के फूफा जी का निधन हो गया था इसलिए शादी के बाद कोई प्रोग्राम नहीं किया गया और ये बात हर किसी से छिपा कर रखी गई।हालांकि जब अब सपना मां बन गई है और नीलम दादी बन गईं है तो उन्होंने ये खुशी के पल अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं। 

कुछ महीनों पहले हुआ था चिरंजीवी का निधन, पति का स्टैच्यू रख हुई मेघना की गोद भराई

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Simplicity of a women lies in her eyes, their modesty lies in their words🍃 In frame @itssapnachoudhary Creative concept & styling @kammyyyyyyyyyyyyy Captured by @himanshubabbarphotography Clothing @label_dipinchatwal Mua @kavitamua_ Jewellery @chotteylalsons #modestfashion #feminist #style #fashionstylist #modestlook #outfitinspo #stylist #celebritystyling #celebrity #lovemywork #jewellery #moretocome #lookbook #turban #indian #abstarct #inspiration #godox #canon #offcamera #photooftheday #indianfashion #styledbykammy #himanshubabbarphotography

जुल॰ 31, 2020 को 9:58पूर्वाह्न PDT बजे को Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) द्वारा साझा की गई पोस्ट

जानिए कौन हैं वीर साहू
सपना का दिल चुराने वाले वीर साहू एक सिंगर होने के साथ-साथ कंपोजर, लिरिस्ट और हरियाणवी एक्टर भी हैं। वीर साहू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें एक स्टेज नेम भी मिल चुका है। जी हां, लोग वीर साहू को बब्बू मान के नाम से भी जानते हैं।

comments

.
.
.
.
.