Saturday, Dec 09, 2023
-->
sara ali khan and varun dhawan in kapil sharma show sosnnt

Video: सारा को लेकर इन सेलेब्स ने वरुण को दी थी चेतावनी, एक्टर का बड़ा खुलासा

  • Updated on 12/23/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नं 1 क्रिस्मस पर रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले फिल्म के गानें इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में 'तुझको म‍िर्ची लगी तो मैं क्‍या करूं रिलीज किया गया है जो फैंस को बेहद पसंद आ रह है। वहीं सारा और वरुण फिल्म के प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। 

रिलीज हुआ कुली का नया गाना, सारा-वरुण ने याद दिलाए पुराने दिन

सारा को लेकर इन सेलेब्स ने वरुण को दी थी चेतावनी
वहीं हाल रही में शो के मेकर्स ने इस एपिसोड के कुछ प्रोमो वीडियोज भी शेयर किए हैं जो बेहद मजेदार नजर आ रहा है। शो के दौरान सारा-वरुण ने जमकर मस्ती की और दोनों एक दूसरे के भेद खोलते हुए भी आए नजर।

वरुण ने बताया कि जब मैं सारा के साथ ये फिल्म कर रहा था, तो उससे पहले मुझे आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल ने मेसेज किया और कहा कि सारा से बचके रहना। बता दें कि इस बार का एपिसोड क्रिसमस स्पेशल होने वाला है जहां सारा और वरुण पानी पुरी बेचते हुए नजर आ रहा है। 

'जुडवा 2' की सफलता के बाद, डेविड धवन अपनी अगली रिलीज Coolie no.1 के लिए हैं तैयार

वहीं ट्रेलर को देखकर आपको 25 साल पुराने गोविंदा और करिश्मा कपूर की याद तो जरूर आएगी। हालांकि सारा और वरुण ने पूरी कोशिश की लेकिन वे करिश्मा-गोविंदा जैसा जादू नहीं चला पाएं। वहीं फिल्म में 'हुस्न है सुहाना' और तुझको मिर्ची लगी तो' गाने को रिक्रिएट किया गया है जिसपर सारा और वरुण काफी एनर्जेटिक डांस करते हुए नजर आए रहे हैं।

वहीं सुशांत के फैंस सारा की इस फिल्म को बायकॉट करने की तैयारियों में हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि जब अभी भी तक सारा के खिलाफ ड्रग्स केस चल रहा है तो उसकी फिल्म को रिलीज कैसे किया जा सकता है। वहीं कई लोगों ने उनपर यह आरोप भी लगाया कि सारा ने सुशांत को धोखा दिया था। 

जानिए आखिर देव नेगी क्यों हैं वरुण धवन के Hit गानों की Super Hit मशीन

फिल्म को बायकॉट करने की तैयारी में जुटे सुशांत के फैंस
ऐसे में अब सुशांत के फैंस एकजुट होकर सारा की फिल्म को फ्लाप करार करने की ठान ली है। कई लोगों ने ये दावा किया है कि वे 'कुली न.1' के ट्रेलर को आलिया भट्ट (alia bhatt) की 'सड़क 2' (sadak 2) से भी ज्यादा डिसलाइक करेंगे। आपको बता दें कि ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जी हां, इस फिल्म में प्लास्टिक से बनी कोई भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जोकि वाकई में काबिले तारीफ है। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख (deepsikha deshmukh) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें... 

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई

‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ऑडियंस और ट्रेड ने जमकर सराहना की 

कंगना के सपोर्ट में मुंबई हाई कोर्ट, कहा-एक्ट्रेस को अपनी बात कहने की पूरी आजादी है....

आगरा के इस जगह पर हुई Atrangi Re की शूटिंग, सारा-अक्षय को देखने के लिए लोग हुए बेताब

'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग हुई खत्म, वाणी ने आयुष्मान संग की पार्टी

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं रकुल प्रीत सिंह, ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल

रेड मामले में जमानत पर छूटने के बाद गुरु रंधावा की टीम ने जारी किया बयान, कहा- अनजाने में हुई गलती 

जुगनी 2.0 में फिर से धमाल मचाने को तैयार कनिका कपूर! देखें एक खास बातचीत

रणधीर कपूर ने 32 साल बाद कि‍या पत्नी के साथ बिगड़े रिश्ते पर खुलासा, कहा- बबीता मेरे लिए... 

'नेल पॉलिश' फिल्म को लेकर अपनी भूमिका के बारे में मानव कौल ने किया खुलासा

comments

.
.
.
.
.