Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sara ali khan attacked by trolls celebrating ganesh chaturthi

गणपति की मूर्ति को छूते हुए सारा ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने कहा- मुस्लिम हो हद में रहो!

  • Updated on 9/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) की धूम मची हुई है। अपने अपने घरों में आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार तक अपने घरों में गणपति जी की स्थापना कर रहे हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में वह गणपति जी की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा-Ganpati Bappa Morya!! May Ganesh Ji remove all your obstacles, and fill your year with laughter, positivity and success

bollywood के इन गानों के बिना अधूरा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

हाल ही में यूजर्स ने उनको इस पर ट्रोल करना शुरु कर दिया है। ट्रोलर्स का मनना है कि वह दूसरे धर्म के भगवान को पूज रही है। एक यूजर ने लिखा- आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, अपने कायदे याद रखो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-सारा आपके शर्म आनी चाहिए। 

सारा अली खान ने अपने और करीना के रिश्ते पर कहा- वो मेरे लिए सिर्फ मेरे अब्बा की पत्नि हैं

करीना को मां नहीं दोस्त मानती हैं सारा 
अक्सर सारा (sara ali khan) से पूछा जाता है कि वो करीना को मां या छोटी मां कहकर क्यों नहीं बुलाती हैं। साथ ही उनके और करीना के बीच कैसा रिश्ता है। इस पर कई बार सारा ने कई इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी है। सारा का कहना है कि वो और करीना एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं।

पीएम मोदी के इस अभियान का दिखा असर, Coolie No.1 में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

तैमूर को करती है बेहद प्यार 
आपको बता दें सारा अली खान करीना और सैफ के बेटे तैमूर को बेहद प्यार करती हैं। तैमूर के साथ उनकी बॉन्डिंग कई बार देखी गई है। वो अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

Video: सारा-वरुण कर रहे हैं डांस की तैयारी, 'कुली नं.1' में मचाएंगे धमाल

वरुण धवन के साथ कूली न 1 मे आएंगी नजर 
सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं1 (coolie no.1) के रीमेक को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सारा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था जिसमें वो वरुण धवन के साथ बाहों में बाहें डाले नजर आ रही हैं।


 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.