Monday, May 29, 2023
-->
sara-ali-khan-boarded-mumbai-s-local-train-simplicity-won-the-hearts-of-fans

 Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में चढ़ीं सारा अली खान, सिंपलसिटी ने जीता फैंस का दिल 

  • Updated on 12/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे डाउन टू अर्थ एक्ट्रेस में से एक हैं। इतने बड़े खानदान से तालुल्क रखने के बावजूद जमीन से जूड़ी सारा फैंस को खूब पसंद आती हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहती है और अपने कई वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बार भी सारा ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लोकल ट्रेन में सफर करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
चुलबुली सारा अली खान ने 9 दिसंबर को 2022 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सारा को लोकल ट्रेन में सफर करते देखा जा सकता है। ट्रेन में सारा काफी लोगों से घिरी हुई हैं। सारा बिना मेकप और खुले बालों में बेहद खूबसूरत और सिंपल लग रही हैं। सारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "नमस्ते दर्शकों, आज हमने अपना दिमाग इस्तेमाल किया और समय का सदुपयोग कर हमने एक ट्रेन लिया."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

फैंस ने कमेंट कर की तारीफ
सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सारा के इस अंदाज को काफी पंसद कर रहे हैं। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- इतनी रईस होने के बावजूद उनमें एटीट्यूड नहीं है। फिलहाल, सारा ने एक बार अपनी सिंपलसिटी से फैंस का दिल जीत लिया है। 

इन फिल्मों में आएंगी नजर 
सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें 'सिंब', 'कुली नंबर 1', 'लव आज कल', 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में देखा गया है। अब जल्दी ही एक्ट्रेस 'मेट्रो इन दिनों', 'नखरेवाली', 'लुका छुप्पी 2' और 'द इमोर्टल अश्वथामा' में नजर आने वाली हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.