नई दिल्ली, टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अकसर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं। फैंस को उनका फनी अंदाज काफी पसंद भी आता है। लेकिन इस बार फैट टू फिट हुई सारा ने अपनी हॉटनेस का जादू बिखेरा है।
सारा 2 सेकेंड में बनी पू से पार्वती सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं। इस क्लिप में एक्ट्रेस, सेक्विन बैकलेस ब्लाउज के साथ जींस पहनी नजर आ रही हैं। लेकिन पलक झपकते ही एक्ट्रेस एथनिक अवतार में आ जाती हैं, सारा को ब्लू कलर की साड़ी में खूबसूरती का जलवा बिखेरते देखा जा रहा है। साड़ी का पल्लू झटक कातिलाना अवतार देख फैंस उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं।
View this post on Instagram A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) फैंस ने लुटाया प्यार सारा अली खान की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गयी है, साथ ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप बेहद हसीन लग रही हैं।’ दूसरे ने लिखा,’आपकी अदाएं कातिलाना हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’तुमसा कोई प्यारा नहीं मासूम नहीं है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी सारा की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं। इन फिल्मों में आएंगी नजर बात करें अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो सारा जल्द ही विक्की कौशल संग ‘लुका छिपी 2’ में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’में देखा गया था। इस फिल्म में वह धनुष और अक्षय कुमार के अपोजिट रिंकू का किरदार निभाती नजर आई थीं। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।sara ali khan sara ali instagram post sara wear saari sara instagram video sara hot video entertainment news comments
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
फैंस ने लुटाया प्यार सारा अली खान की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गयी है, साथ ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप बेहद हसीन लग रही हैं।’ दूसरे ने लिखा,’आपकी अदाएं कातिलाना हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’तुमसा कोई प्यारा नहीं मासूम नहीं है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी सारा की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं।
इन फिल्मों में आएंगी नजर बात करें अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो सारा जल्द ही विक्की कौशल संग ‘लुका छिपी 2’ में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’में देखा गया था। इस फिल्म में वह धनुष और अक्षय कुमार के अपोजिट रिंकू का किरदार निभाती नजर आई थीं।
अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष की मांग- SC की निगरानी में हो...
FPO वापस लेने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा
पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अडानी ने FPO वापस लिया, कही ये बात
Bday Spl: इस शख्स के कहने पर Shamita ने रखा था बॉलीवुड में कदम, इस...
पति से घर से नकदी व जुलरी चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
गुरुग्राम के होटल में किशोरी से ‘इंस्टाग्राम मित्र' ने दुष्कर्म किया
RSS न दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह राष्ट्रवादी है: होसबोले
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...