Sunday, Apr 02, 2023
-->
sara-ali-khan-confirms-she-was-dating-sushil-kumar-shindes-grandson-veer-pahariya

सारा अली खान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर किया खुलासा, कहा उसने मेरा दिल नहीं तोड़ा!

  • Updated on 1/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' से ही सबकी चहेती बन गई हैं। आजकल हर तरफ उनकी ही चर्चाएं हो रही हैं। फिर चाहे बात सारा की एक्टिंग की करें या खूबसूरती की, फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स सारा के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

An apple a day keeps the doctor away 🍏🍏🍏🍎🍎🍎

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 9, 2019 at 12:27am PST

हाल ही में इमरान हाशमी ने भी कहा कि वे सारा के साथ फिल्म करना चाहेंगे। ऐसे में सारा को लेकर एक खबर सामने आई है जोकि काफी दिलचस्प है। सारा ने पहली बार एक इंटरव्यू में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया। 

Navodayatimes

जी हां, सारा ने कहा है कि 'साल 2016 में मैं वीर पहाड़िया संग रिलेशन में थी जोकि मेरे लाइफ का पहला बॉयफ्रेंड था। फिर 1 साल बाद हमारा ब्रेकअप हो गया।' आपको बता दें कि वीर पहाड़िया कांग्रेस राजनेता के नाती है। 

अनिल कपूर ने भतीजे को टैग करके शुरू किया एक दिलचस्प चैलेंज, क्या अर्जुन करेंगे मलाइका संग फोटो शेयर

वहीं जब सारा से यह पूछा गया कि क्या उनके बॉयफ्रेंड वीर ने उनका दिल तोड़ा था तो सारा ने कसम खाते हुए कहा कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है। उसने मेरे साथ कभी ऐसा नहीं किया।

Navodayatimes

खबरें तो यह भी आई थी कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जाह्नवी कपूर ने भी वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया को डेट किया था।

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में खबर आई थी कि सारा को बॉलीवुड से एक फिल्म के लिए ऑफर किया गया है जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक डेविड धवन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक पर काम शुरू करने वाले हैं। जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस फिल्म को गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था, जोकि डेविड धवन की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है। 

Video: अपने ही गाने पर अक्षय ने कार्तिक और कृति को लगवाए ठुमके, आज होगा रिलीज

इसके अलावा इम्तियाज अली अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सारा और कार्तिक को एक साथ कास्ट करना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक इम्तियाज अली 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' की फ्रेंजाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जिसके लिए कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए फाइनल कर दिया गया और सारा को लेकर फिलहाल बातचीत हो रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.