Tuesday, May 30, 2023
-->
sara ali khan fan kiss her hand outside gym actress got shocked

सारा के इस मेल फैन ने की ऐसी हरकत जिसे देख हो गईं shocked, देखें ये वायरल वीडियो

  • Updated on 1/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं1' (coolie no.1) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वहीं आए दिन फिल्म से कोई ना कोई अपडेस्ट्स आती रहती हैं। हाल ही में सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सारा के एक फैन ने उनके साथ एक ऐसी हरकत कर दी जिससे सारा चौंक जाती हैं। जी हां, इस वीडियो में उनका एक मेल फैन उनके साथ फोटो किल्क करवाने आता है और उनके हाथ पर किस कर देता है। बता दें ये वीडियो जिम के बाहर का है। 

वहीं न्यू ईयर के खास मौके पर सारा अपनी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं। मालदीव की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। उन तस्वीरों में सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) भी थे। इन तस्वीरों में सारा और इब्राहिम डाइविंग करते हुए नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा था- डीप सी डाइविंग, फिशेश वाइबिंग।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Deep Sea Diving 💁🏻‍♀️🙌🏻🧜🏼‍♀️ Fishies Vibing 🐠🐬🐳🐋 #bucketlist ✌🏻🧿💙

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 5, 2020 at 1:18am PST

वहीं सारा ने अपने भाई के साथ एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह मालदीव में समंदर में मस्ती कर रही थीं।  उस तस्वीर में दोनों ही भाई-बहन के बीच बेहद ही प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिली। सारा ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा था- कुछ ब्लू महसूस करना गलत बात नहीं है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When feeling blue isn’t a bad thing 🐳🐬💙🧿 @luxnorthmale @ncstravels

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 1, 2020 at 6:45am PST

ये है सारा की अपकमिंग फिल्में
वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'लव आजकल 2' के अलावा इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। इसी बीच खबर आई थी कि एक और दमदार प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा है।

डीप सी डाइविंग करते हुए नजर आईं सारा अली खान, देखें Photos

जी हां, सारा अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो इन दिनों वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। 

कॉमेडी करेंगे विक्की कौशल
इसके अलावा सारा बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। जी हां, सूत्रों के मुताबिक 'भूल भुलैया' (bhool bhulaiya) की शूटिंग खत्म होते हीं अनीस बजमी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे जिसके लिए उन्होंने विक्की और सारा को अप्रोच किया है। बता दें कि विक्की ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है।

स्वीमिंग पूल में आग लगाती दिखीं सारा अला खान, दोस्त के साथ कर रही हैं chill

इस फिल्म में विक्की दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के मेकर्स सारा से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सारा को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। 

 

comments

.
.
.
.
.