Sunday, Jun 04, 2023
-->
sara-ali-khan-film-love-aaj-kal-movie-social-media-reaction

सारा-कार्तिक की Love Aaj Kal देख निराश हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

  • Updated on 2/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' (love aaj kal) आज 14 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले पार्ट की तरफ इस बार भी फिल्म में दो दौड़ की लव स्टोरी को दिखाया गया है जिसमें सारा अली खान  (sara ali khan), कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) और आरुषि शर्मा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं ऐसा लग रहा है शायद दर्शकों को सार्तिक की फ्रेश केमेस्ट्री कुछ खास पसंद नहीं आई। तभी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर नेगेट‍िव रिएक्शन आ रहे हैं। 

MOVIE REVIEW: आज के जमाने की प्रेम कहानी में उलझते नजर आए कार्तिक-सारा

फिल्म 'लव आज कल' को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
किसी ने फिल्म को डिजास्टर बताया तो किसी ने कहा कि इम्तियाज अली के हमें तंग किया। तो आइए देखते है लोगों के रिएक्शन।

फिल्म 'लव आज कल' की कहानी
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो पहले पार्ट की तरफ इस फिल्म में भी इम्तियाज ने दो कपल्स की अलग-अलग कहानियां दिखाई हैं जहां एक तरफ सारा और कार्तिक आज के जमाने के कपल हैं वहीं दूसरी तरफ आरुषि और कार्तिक पुराने जमाने के रोमियो जूलियट होते हैं। फिल्म में 22 साल की सारा (जो) एक महत्त्वाकांक्षी लड़की का रोल अदा कर रही हैं जिसके लिए उसका बॉयफ्रेंड उसका काम होता है। ऐसे में वो किसी भी तरह के सीरियस रिलेशन में पड़ना नहीं चाहती हैं। जो आज के दौर की वो लड़की है, जो लड़कों के साथ टाइम पास तो करती है, मगर किसी सीरियस रिलेशनशिप में इसलिए नहीं बंधना चाहती क्योंकि उसे लगते है कहीं वह उसके करियर में बाधक न बन जाए। 

comments

.
.
.
.
.