Saturday, Sep 30, 2023
-->
sara ali khan got trolled in her bikini  pics

अपने भाई के साथ Bikini पहने नजर आईं सारा तो Trollers ने याद दिलाई इस्लामी संस्कृति

  • Updated on 3/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लव आज कल' (love aaj kal) को लेकर खूब चर्चा में रही सारा अली खान (sara ali khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे लेकर अब वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। 

सैफ के बेटे इब्राहिम की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर हो रही है चर्चा, सारा ने किया खुलासा

सारा हुई ट्रोल

दरअसल, सारा ने अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। लेकिन शायद लोगों को सारा का ये अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया। दरअसल, इस तस्वीर में सारा स्विमिंग सूट में इब्राहिम के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं जिसे लेकर यूजर्स अब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

मालदीव से वापस लौटीं सारा अली खान, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

सारा ने इब्राहिम की बालीवुड डेब्यू को लेकर कही ये बात
कई लोगों ने उन्हें मुस्लिम कह कर ट्रोल किया कि 'तुम मुस्लिम हो और इस तरह के कपड़े पहन रही हो जोकि तुम्हें शोभा नहीं देता।' वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो उनकी तारीफ कर रहे हैं।

वहीं कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि इब्राहिम की बालीवुड डेब्यू की खबरें आई थी। वहीं जब सारा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'इब्राहिम एक अच्छा एक्टर है लेकिन वो एक बेहतरीन क्रिकेटर भी है। फिलहाल तो उसका पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर है। पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर ले उसके बाद वो जो चाहे कर सकता है।' 

कुली न.1 की रैपअप पार्टी में नजर आईं करिश्मा कपूर, फिल्म में हो सकता है सरप्राइज पैकेज

ये है सारा की अपमिंग फिल्म
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म कुली न.1 (coolie no.1) की शूटिंग में को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म की रैपअप पार्ती रखी गई जहां फिल्म की टीम के अलावा और भी कई बड़े चेहरे नजर आए। इस पार्टी में करिश्मा कपूर (karishma kapoor), परेश रावल (paresh rawal), रितेश देशमुख (riteish deshmukh), जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza), जावेद जाफरी (javed jaffrey) जैसे कई एक्टर्स मौजूद नजर आएं।

आपको बता दें कि कुलीं न.1 में करिश्मा कपूर ने अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल की रैपअप पार्टी में करिश्येमा को देख ये कयास लगाया जा रहा है कि वो फिल्म में एक सरप्राइज पैकेज के तौर पर नजर आ सकती हैं। बता दें कि फिल्म को डेविड धवन (david dhawan) डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.