Sunday, Sep 24, 2023
-->
sara ali khan hot bikni pics viral on social media

स्वीमिंग पूल में आग लगाती दिखीं सारा अला खान, दोस्त के साथ कर रही हैं chill

  • Updated on 12/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अला खान (sara ali khan) इन दिनों काम से समय निकालकर छुट्टियां मना रही हैं। जी हां, सारा की वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सारा अपने दोस्त के साथ काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रही हैं। 

स्वीमिंग पूल में आग लगाती दिखीं सारा

इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां वो स्वीमिंग करती हुई नजर आईं।

इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि सारा वेकेशन पर गई कहां है। 

सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम का देखें ये funny फोटोशूट

भाई के साथ करवाया फनी फोटोशूट
वहीं हाल ही में क्रिसमस (christmas) के खास मौके पर सारा ने अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) के साथ फोटोशूट करवाया है जोकि सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुआ है। इस फोटोशूट में दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। 

इन वायरल तस्वीरों में सारा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है तो वहीं इब्राहिम कई तस्वीरों में शर्टलेस नजर आएं। आपको बता दें कि ये दोनों करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) के क्रिसमस सेलिब्रेशन में भी शामिल हुए थे, जिसकी कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। 

खुद को सारा अली खान ने बताया रेखा की सस्ती कॉपी, वरुण ने इस पर किया मजेदार कमेंट

ये है सारा की अपकमिंग फिल्में
वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वहीं इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। इसी बीच खबर आई थी कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है।

जी हां, सारा अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो इन दिनों वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। 

सारा अली खान ने मस्ती भरे अंदाज में किया डांस, Video हुआ वायरल

कॉमेडी करेंगे विक्की कौशल
इसके अलावा सारा बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। जी हां, सूत्रों के मुताबिक 'भूल भुलैया' (bhool bhulaiya) की शूटिंग खत्म होते हीं अनीस बजमी (anees bazmee) अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे जिसके लिए उन्होंने विक्की और सारा को अप्रोच किया है। बता दें कि विक्की ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है।

इस फिल्म में विक्की दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के मेकर्स सारा से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सारा को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। 

comments

.
.
.
.
.