Sunday, May 28, 2023
-->
sara ali khan janhvi kapoor at gym together

बॉलीवुड में बन रहा है नया Friendship Goal, क्या सच में जाह्नवी हैं सारा की बेस्ट फ्रैंड!

  • Updated on 11/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के स्टार किड्स जैसे की सारा अली खान (sara ali khan) और जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) अपने बेहतरीन अभिनय के चलते चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हाल ही सारा और जाह्नवी को एक साथ स्पॉट किया गया।

jahnvi

जिम के बाहर एक साथ स्पॉट हुए सारा और जाह्नवी
ये तस्वीर उनके जिम के बाहर की थी। सारा ने ऑरेंज और व्हाइट जिम ड्रेस पहनी हुई थी। दोनों को एक दूसरे के साथ अच्छे से बात करते देखा गया। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस भी इन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं। 

janhvi kapoor

जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट  
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'रूह-अफ्जा' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा जाह्नवी कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी नजर आएंगी। वहीं जाह्नवी निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी।बता दें कि फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।\

सारा अली खान ने शेयर की वर्कआउट Video, फैंस बोले- She Is Inspiration

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
वहीं इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। इसी बीच खबर आई है कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है। जी हां, सारा अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं।

श्रीलंका में छुट्टियां एंजॉय कर रहीं सारा, ब्लैक बिकनी में हॉटनेस बिखेरती आईं नजर

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.