Sunday, Sep 24, 2023
-->
sara-ali-khan-latest-photos-deep-sea-diving-mom-amrita-brother-ibrahim

डीप सी डाइविंग करते हुए नजर आईं सारा अली खान, देखें Photos

  • Updated on 1/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों कुली नं.1 (coolie no.1) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) भी हैं। वहीं हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) भी हैं। बता दें सारा भाई के साथ मालदीव गई हुईं है। इन तस्वीरों में सारा और इब्राहिम डाइविंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा है-डीप सी डाइविंग, फिशेश वाइडिंग।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Deep Sea Diving 💁🏻‍♀️🙌🏻🧜🏼‍♀️ Fishies Vibing 🐠🐬🐳🐋 #bucketlist ✌🏻🧿💙

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 5, 2020 at 1:18am PST

वहीं इससे पहले भी सारा ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह मालदीव में समंदर में मस्ती कर रही थीं।  उस तस्वीर में दोनों ही भाई-बहन के बीच बेहद ही प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी।। सारा ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा था- कुछ ब्लू महसूसर करना गलत बात नहीं है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When feeling blue isn’t a bad thing 🐳🐬💙🧿 @luxnorthmale @ncstravels

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jan 1, 2020 at 6:45am PST

ये है सारा की अपकमिंग फिल्में
वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वहीं इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। इसी बीच खबर आई थी कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है।

सारा ने मां अमृता के लिए लिखी प्यारी कविता, देखें Photos

जी हां, सारा अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो इन दिनों वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। 

सारा अली खान ने मस्ती भरे अंदाज में किया डांस, Video हुआ वायरल

कॉमेडी करेंगे विक्की कौशल
इसके अलावा सारा बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। जी हां, सूत्रों के मुताबिक 'भूल भुलैया' (bhool bhulaiya) की शूटिंग खत्म होते हीं अनीस बजमी (anees bazmee) अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे जिसके लिए उन्होंने विक्की और सारा को अप्रोच किया है। बता दें कि विक्की ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है।

स्वीमिंग पूल में आग लगाती दिखीं सारा अला खान, दोस्त के साथ कर रही हैं chill

इस फिल्म में विक्की दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के मेकर्स सारा से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सारा को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.