Sunday, Sep 24, 2023
-->
sara ali khan on ibrahim ali khan debut in bollywood

सैफ के बेटे इब्राहिम की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर हो रही है चर्चा, सारा ने किया खुलासा

  • Updated on 2/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान (sara ali khan) ने तो बॉलीवुड में शानदार एंट्री कर ली है और काफी कम दिनों में ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वहीं अब उनके छोटे भाई सैफ अली खान (saif ali khan) और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) की डेब्यू की खबरें आती रहती हैं। 

भाई इब्राहिम के साथ कुछ यूं वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं सारा अली खान, देखें Photos

इब्राहिम की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सारा ने किया खुलासा
ऐसे में सारा ने बताया है कि आखिर कब उनके भाई बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। जी हां, सारा ने कहा कि 'इब्राहिम एक अच्छा एक्टर है लेकिन वो एक बेहतरीन क्रिकेटर भी है। फिलहाल तो उसका पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर है। पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर ले उसके बाद वो जो चाहे कर सकता है।'

वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगी हुई है। फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) नजर आएंगे। 

सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम का देखें ये funny फोटोशूट

यहां देखें ट्रेलर
वहीं 'लव आज कल' के ट्रेलर (trailer) की बात करें तो किसी को ट्रेलर में सारा और कार्तिक की केमेस्ट्री लाजवाब लगी तो कई लोगों ने सारा और कार्तिक की एक्टिंग का जमकर मजाक बनाया। इसके पहले पार्ट की तरह इस बार भी फिल्म में दो दौर की लव स्टारी को दिखाया गया है। एक तरफ जहां सारा और कार्तिक की जोड़ी जबरदस्त लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और आरुषि शर्मा की भी केमेस्ट्री पर्दे पर उभर कर आई है।

वहीं ट्रेलर की शुरुआत होती है सारा और कार्तिक के नोंक-झोंक से जैसे कि वो एक मॉर्डन जमाने के कपल होते हैं। रोमांस के साथ-साथ दोनों का लड़ाई-झगड़ा फिल्म में फन एंगल डाल रहा है। 

अमृता और सैफ के अलगाव से पहले ही वाकिफ थे उनके बच्चे, ऐसे दी थी जानकारी

ऐसी है कहानी
कार्तिक और आरुषि की बात करें तो आरुषि एक देसी गर्ल होती हैं और दोनों की लव स्टोरी टिपिकल लव स्टोरी जैसी होती है। फिल्म में 'आहूं आहूं' गाने का भी रिक्रिएशन देखने को मिलेगा। अब बता की जाए एक्टिंग की तो सारा ने अपने अभिनय से थोड़ा निराश किया है। सारा से ज्यादा आरुषि शर्मा इंप्रेस करती हुईं नजर आईं। वहीं हर बार की तरह इस बार फिर कार्तिक आर्यन अपने रोल में बेहद जच रहे हैं। 

इसके अलावा सारा बहुत जल्द आनंद एल राय (anand l rai) की फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो पहली बार साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही सारा वरुण धवन के साथ कुली न.1 में भी नजर आएंगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.