Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Sara ali khan said kareena kapoor is friend and my fathers wife

सारा अली खान ने अपने और करीना के रिश्ते पर कहा- वो मेरे लिए सिर्फ मेरे अब्बा की पत्नि हैं

  • Updated on 8/22/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। सारा अली खान (Sara ali khan) ने काफी कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। पहले वो सिर्फ सैफ अली खान (Saif ali khan) की बेटी के नाम से जानी जाती थीं। लेकिन अब सब उनको उनकी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानते हैं। वहीं फैंस इस बात को जानने में भी काफी उत्सुक रहते हैं कि सारा का उनकी सौतेली मां करीना (Kareena kapoor) के साथ कैसा रिश्ता है।

Related image

Beyhadh 2: फिर दिखेगा Maya का पागलपन, जेनिफर ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

करीना को मां नहीं दोस्त मानती हैं सारा 
अक्सर सारा (sara ali khan) से पूछा जाता है कि वो करीना को मां या छोटी मां कहकर क्यों नहीं बुलाती हैं। साथ ही उनके और करीना के बीच कैसा रिश्ता है। इस पर कई बार सारा ने कई इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी है। सारा का कहना है कि वो और करीना एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं।

Related image

एक्टर परेश रावल ने पी चिदंबरम का उड़ाया मजाक, शेयर किया ये फनी Meme

मेरे पिती करीना के साथ हैं काफी खुश 
हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में सारा ने बताया, "कि करीना के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। वो मेरी दोस्त हैं, लेकिन उससे भी कई ज्यादा मैं उनकी इज्जत करती हूं। क्योंकी वो मेरे पिता की पत्नि हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पिता करीना के साथ काफी खुश हैं"।

Related image

जब रेखा ने खय्याम के लिए गाया ये क्या शहर है दोस्तो..., Video हुआ वायरल

"और अगर बात मेरे और करीना के बीच रिश्ते की है तो हम दोनों ही सेम इंडस्ट्री से हैं, इसलिए हम दोस्त की तरह रहते हैं। मेरी करीना से ज्यादातर बात काम को लेकर ही होती है"।

जब पाकिस्तान ने की प्रियंका को एम्बैस्डर पद से हटाने की मांग तो कंगना ने दिया करारा जवाब

तैमूर को करती है बेहद प्यार 
आपको बता दें सारा अली खान करीना और सैफ के बेटे तैमूर को बेहद प्यार करती हैं। तैमूर के साथ उनकी बॉन्डिंग कई बार देखी गई है। वो अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

Image result for sara ali khan kareena kapoor

#Lakmefashionweek 2019 Day 2: गर्लफ्रेंड का हाथ थामें रैम्प पर चले फरहान, लग रहे काफी हॉट

वरुण धवन के साथ कूली न 1 मे आएंगी नजर 
सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं1 (coolie no.1) के रीमेक को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सारा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था जिसमें वो वरुण धवन के साथ बाहों में बाहें डाले नजर आ रही हैं।

Image result for sara ali khan kareena kapoor

प्रस्थानम से संजय दत्त के बाद अब इन दो बड़े एक्टर्स का लुक हुआ आउट, देखें तस्वीरें

वहीं अब फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद दोनों को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया। दोनों बैंकॉक से वापस आए हैं।इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों कैज्युअल लुक में नजर आएं। वहीं दोनों ने अपने फैंस के साथ कई सारी तस्वीर भी खींचवाईं जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.