Wednesday, Jun 07, 2023
-->
sara ali khan taking acting cleaases from varun dhawan

इस बॉलीवुड एक्टर से एक्टिंग क्लासेस ले रही हैं सारा अली खान, शेयर की तस्वीर

  • Updated on 10/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। काफी कम समय में अपने बलबूते पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान इन दिनों  'कुली नं1' की रीमेक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वहीं फिल्म में सारा वरुण धवन (varun dhawan) के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) बना रहे हैं।

 Video: अमृता सिंह को पीछे छोड़ सारा की तरफ दौड़े पैपराजी

सारा ले रही हैं एक्टिंग क्लासेस
वहीं हाल ही में सारा ने सेट से अपनी और वरुण की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'जब इनके शब्द आपको एक्टिंग सिखा रहे होते है लेकिन उनके एक्शन आपको कैमरा फेसिंग सीखाते हैं।' सारा के इस कैप्शन से तो यही कहा जा सकता है कि सारा शूट के दौरान वरुण से एक्टिंग की क्लासेस भी ले रही हैं। 

सारा नहीं अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं कार्तिक, कपल गोल्स देते आए नजर

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
वहीं इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है। जी हां, सारा अली खान अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं। 

शूटिंग के दौरान सारा को झूला झुलाते दिखे वरुण, शेयर की ये फनी वीडियो...

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.