Tuesday, May 30, 2023
-->
sara ali khan throwback video viral

सारा को पहचान पाना हुआ बेहद मुश्किल, शेयर किया Throwback वीडियो

  • Updated on 1/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल' (love aaj kal) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। वहीं हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है। 

सारा ने शेयर की थ्रोबैक वीडियो
बता दें ये वीडियो काफी पुराना है और इस वीडियो में सारा का वजन काफी बढ़ा हुआ है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'सिर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए' गाना बज रहा है और सारा अपने दोस्तों की वीडियो बना रही हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा है- पेश है सारा का सारा सारा। चलो इसे 'हल्का' बना देते हैं जैसा ये हुआ करता था। सारा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। 

आनंद एल राय की फिल्म में बिहारी लड़की बनेंगी सारा, धनुष के साथ करेंगी रोमांस

ये हैं सारा के अपकमिंग प्रोजेक्टस
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'लव आज कल' (love aaj kal) का ट्रेलर (trailer) जारी किया गया है, जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से मिले-जुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं। किसी को ट्रेलर में सारा और कार्तिक की केमेस्ट्री लाजवाब लगी तो कई लोगों ने सारा और कार्तिक की एक्टिंग का जमकर मजाक बनाया है।

सारा अली खान संग रोमांस करते दिख सकते हैं धनुष और रितिक, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर!

देखें सारा और वरुण का पहला लुक
इसके अलावा सारा बहुत जल्द वरुण धवन (varun dhawan) के साथ कुली न.1 (coolie no.1) में भी नजर आने वाली हैं। आए दिन फिल्म से कोई ना कोई अपडेस्ट्स आते रहते हैं। कुछ दिन पहले फिल्म से वरुण और सारा का नया लुक जारी किया गया था जिसमें दोनों की जोड़ी लाजवाब लग रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Cool and Coolie💁🏻‍♀️🙆🏽‍♂️🧳👜👫🌈

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Nov 4, 2019 at 8:34pm PST

इस तस्वीर में दोनों अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। दोनों इस आउटफिट में बेहद क्यूट लग रहे थे। वहीं फैंस को भी उनकी जोड़ी बेहद पसंद आई।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.