Thursday, Jun 01, 2023
-->
sara-ali-khan-to-be-cast-in-remo-d-souzas-dance-film-in-abcd-3

सारा अली खान की चमकी किस्मत, Jackpot लगा हाथ

  • Updated on 1/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड में हर तरफ छाई हुई है। बात चाहे फिल्मों की करें या उनकी फ्रेंडली व्यवहार की, हर कोई सारा के दीवाने हो रहे हैं। वहीं एक के बाद एक उनकी झोली में खुशियां आती जा रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि दो हिट फिल्में 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' देने के बाद अब उन्हें एक नई फिल्म का आॅफर आया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🐰🐰🐰

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Dec 26, 2018 at 8:59am PST

जी हां, खबरें है कि रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'एबीसीडी 3' में सारा अली खान को लेने की चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को साइन किया गया था लेकिन फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से कैटरीना ने फिल्म को छोड़ दिया। जिसके बाद से मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के नाम पर विचार किया।

 Video: हाथों में हाथ थामे बॉयफ्रेंड संग शादी में नजर आई सुष्मिता

लेकिन अब 'सिम्बा' के सुपरहिट होने के बाद मेकर्स सारा अली खान को कास्ट करना चाहते हैं। इसके अलावा इम्तियाज अली अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सारा और कार्तिक को एक साथ कास्ट करना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक इम्तियाज अली 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' की फ्रेंजाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जिसके लिए कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए फाइनल कर दिया गया और सारा को लेकर फिलहाल बातचीत हो रही है। 
 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सारा करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में अपने पिता सैफ के साथ बतौर गेस्ट नजर आई थी। जहां उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि था कि वे बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी, क्योंकि कार्तिक उन्हें बेहद क्यूट लगते हैं। जिसके बाद से यह खबर आग की तरह फैल गई है। सभी सारा को कार्तिक के नाम से चिढ़ाने लगे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

4 days to go!!! 🦁🦁🦁🤩🤩🤩

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Dec 23, 2018 at 10:50pm PST

 Gully Boy के लुक में छाए रणवीर सिंह, पोस्टर हुआ रिलीज

वहीं उनकी फिल्म 'सिम्बा' की बात करें तो रिलीज होते ही फिल्म की जमकर वाहवाही हो रही है। दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिए हैं। वहीं रिलीज से पहले ही फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को सुपरहिट बता दिया था। ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म ने 23.33 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने दो दिन में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.