Saturday, Sep 30, 2023
-->
sara ali khan walks the ramp for the first time

पहली बार रैंप पर चलीं सारा तो चीयरलीडर बनें कार्तिक आर्यन

  • Updated on 7/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बी-टाउन के गलियारों में नए लव बर्ड्स की चारों तरफ चर्चा हो रही है। जी हां, ये और कोई नहीं बल्कि पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) और ग्वालियर का बेटा कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) है। हाल ही में दोनों ने अपनी आगामी फिल्म 'लव आजकल2' (luv aajkal2) की शूटिंग पूरी की है। वहीं दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई हैं कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहते हैं। 

#MeeToo के तेहत योग गुरु इरा ने लगाए थे चेतन पर गंभीर आरोप, इस तरह चेतन ने उड़ाई खिल्ली

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#saraalikhan on ramp

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jul 26, 2019 at 10:54am PDT

इस तरह सारा को सपोर्ट करने पहुंचे कार्तिक
वहीं हाल ही में सारा ने लहंगे में रैंप पर वॉक किया है जिसमें हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं है। वहीं इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कि सारा को चीयर करने के लिए कार्तिक आर्यन भी वहां मौजूद हैं। वहीं कार्तिक के साथ सारा के छोटे भाई भी नजर आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#saraalikhan walks for @falgunishanepeacockindia

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jul 26, 2019 at 10:42am PDT

कार्तिक सारा के लव स्टोरी की बात करें तो कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो काफी निराश दिख रहे हैं। कैप्शन में कार्तिक ने लिखा है कि  If i miss you ‘ had a face. जिसके बाद कार्तिक की ये तस्वीर चर्चा में आ गई है। वहीं लोगों का मानना है कार्तिक सारा को मिल कर रहे हैं। 

मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम के सपोर्ट में सामने आईं आशा भोसले, किया ये मजेदार tweet

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

💄💋🌹🧲 @tbz1864

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jul 5, 2019 at 5:29am PDT

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा 'लव आजकल 2' के अलावा सारा वरुण धवन (varun dhawan) के साथ 'कुली नंबर वन' (kuli number 1) की रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म को वरूण के पिता डेविड धवन (david dhawan) बना रहे हैं। 

Video: बेटी मीशा के साथ जिम से बाहर निकलते दिखें शाहिद-मीरा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#KartikxHummel ⚽️ 😎

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Jul 16, 2019 at 12:51am PDT

ये हैं कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं कार्तिक की बात करें तो कार्तिक 'पति पत्नी और वो' ( Pati Patni Aur Woh) के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। जिसमें कार्तिक और अन्नया पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे और भूमि वो के रोल में दिखाई देंगी।  फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते पर आधारित 70 के दर्शक की सुपरहिट फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की रीमेक है। इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने  मुख्य भूमिका निभाई थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.