नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सारा अली खान बहुत ही सिंपल औऱ टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। सारा अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं। बात ऑनस्क्रीन की हो या ऑफस्क्रीन की सारा दोनों ही जगह एकदम पर्फेक्ट हैं। इसी के चलते सारा अली खान को बीते कल मुंबई की सड़कों पर शॉपिंग करते स्पॉट किया गया। एक रहीस खानदान से होने के बावजूद भी सारा एकदम नॉर्मल लाइफ स्पैंड करतीं हैं।
एक्ट्रेस को ऐसे लोकल शॉप्स में शॉपिंग करते देख लोग हैरान हैं। एक्ट्रेस इस दौरान काफी कैजुअल लुक में नजर आईं। सारा ने ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स पहन रखीं थी। एक्ट्रेस अपनी किसी फ्रेंड के साथ मार्केट में नजर आईं। लोग एक्ट्रेस को ऐसे देख बहुत हैरान नजर आएं।
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) सारा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा सड़क के किनारे लगी दुकानों पर टंगे कपड़े देख रहीं थीं। उन्होंने एक-एक दुकान छानी। इस दौरान फैंस को भी नहीं भूलीं और उनके साथ भी सेल्फी क्लिक करवाई और एक्ट्रेस ने उन्हे ऑटोग्राफ भी दिया। फैंस सारा का ये अंदाज देखकर काफी खुश हैं। ऐसे में लोग सारा की इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा ‘कौन बोलेगा ये नवाब की औलाद है......बिंदास कहीं भी चली जाती है बिना खानदान वंदन की परवाह किए......उनकी दादी शर्मिला जी एक रत्न हैं, शायद सारा उन्हीं पर गई हैं...❤।’ Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Sara Ali KhanshoppingstreetMumbaiSharmila Tagoregranddaughter comments
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
सारा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा सड़क के किनारे लगी दुकानों पर टंगे कपड़े देख रहीं थीं। उन्होंने एक-एक दुकान छानी। इस दौरान फैंस को भी नहीं भूलीं और उनके साथ भी सेल्फी क्लिक करवाई और एक्ट्रेस ने उन्हे ऑटोग्राफ भी दिया।
फैंस सारा का ये अंदाज देखकर काफी खुश हैं। ऐसे में लोग सारा की इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा ‘कौन बोलेगा ये नवाब की औलाद है......बिंदास कहीं भी चली जाती है बिना खानदान वंदन की परवाह किए......उनकी दादी शर्मिला जी एक रत्न हैं, शायद सारा उन्हीं पर गई हैं...❤।’
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
आदित्य एल-1 मिशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, चालू हुआ ये खास डिवाइस
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...