Tuesday, Oct 03, 2023
-->
sara ali khans property case filed

सारा के नाना की करोड़ों की संपत्ति पर चल रही लड़ाई, डीलर के खिलाफ केस हुआ दर्ज

  • Updated on 10/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खाल (sara ali khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं. 1' (coolie no. 1) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में सारा के नाना की करोड़ों की जमीन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 

इस के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एसआईटी से जांच कराई और आरोपों में जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। ये केस देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने में दर्ज हुआ है। ये केस डीलर के खिलाफ दर्ज हुआ है। 

वरुण धवन के साथ कूली न 1 मे आएंगी नजर 
सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं1 (coolie no.1) के रीमेक को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सारा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था जिसमें वो वरुण धवन के साथ बाहों में बाहें डाले नजर आ रही हैं।

शूटिंग के दौरान सारा को झूला झुलाते दिखे वरुण, शेयर की ये फनी वीडियो..

हाल ही में लग चुकी है सेट पर आग
वहीं हाल ही में फिल्ममेकर डेविड धवन (david dhawan) की फिल्म 'कुली नं.1' (coolie no.1) के सेट पर  भीषण आग लग गई थी। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात के करीब 12.30 बजे सेट पर भीषण आग लग गई जिस वजह से उनका काफी नुकसान हुआ। लोकिन ये पता नहीं चल पाया कि था कि सेट पर किन चीजों का नुकसान हुआ।

'कुली नं.1' के सेट पर आग लगने की वजह से हुआ इतने करोड़ का नुकसान

वहीं सूत्रों के मुताबिक अब बताया जा रहा है कि मेकर्स के 2 से लेकर 2.5 करोड़ रुपय का नुकसान हुआ है। बता दें कि इस हादसे के वक्त सेट पर 15 वर्कर्स मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह आग को बुझाया। वहीं उन्होंने उसी वक्त फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल भी किया। हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से आग बुझ चुकि थी। लोकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी।

comments

.
.
.
.
.