Tuesday, May 30, 2023
-->
sara and shraddha kapoor went tapu with sushant  drug party anjsnt

सारा ही नहीं सुशांत के साथ टापू पर जाती थी श्रद्धा कूपर, होती थी 'ड्रग पार्टी'

  • Updated on 9/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में अब सामने आया कि सुशांत के फार्म हाउस और पवाना पर बने टापू पर सुशांत अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते थे। इसकी जानकारी मिलते ही एनसीबी ने टापू पर जाकर पूछताछ की।

इस दौरान एनसीबी को पता चला कि सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती कई बार आईं। सुशांत के साथ सारा अली खान 4-5 बार आईं। सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर भी आ चुकी हैं।इतना ही नहीं  दीपेश सावंत, सैमुएल मिरांडा, शोविक और ड्रग पैडलर जैद भी यहां पर आ चुके हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🌺

फ़र॰ 24, 2020 को 3:52पूर्वाह्न PST बजे को Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वहीं एक मीडिया हाउस से बात करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि सारा अली खान, सिमोन और रकुल का  नाम जांच में सामने आया है। आपको बता दें कि एनसीबी की टीम ने जब सुशांत के फार्म हाउस पर छानबीन की तो उन्हें  इस दौरान वहां से हुक्का पीने का सामान और जिसमें गांजा पिया जाता है वो भी मिला है।

देखें तस्वीरें

1.

2.

अब तक हो चुकी हैं इनकी गिरफ्तारी
 सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक इस केस में एनसीबी ने रिया समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 6 पैडलरों की पहचान हो चुकी है। जिनके नाम  करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के तौर पर हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.