Wednesday, Dec 06, 2023
-->

SOTY-2 से शुरू होगा सारा का सफर

  • Updated on 2/21/2017

Navodayatimesनई दिल्ली /टीम डिजिटल।पुनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर 2’ से सैफ  अली खान औ अमृता राव की बेटी सारा अली खान का फिल्मी सफर शुरू हो सकता है। खबर है कि इस फिल्म के लिए दिशा पटानी की जगह सारा अली खान का नाम पक्का हो गया है। खबरों के मुताबिक ‘स्टूडेंट ऑफ  द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ  के अपोजिट सैफ  अली खान और अमृता राव की बेटी सारा अली खान को चुना गया है, टाइगर उनके साथ काम करना चाहते थे।

बिग बी के साथ फिल्म बनाएंगे कबीर खान 

सूत्रों ने बताया, ‘प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर पुनीत, दिशा पटानी की कास्टिंग को लेकर राजी भी थे क्योंकि वह स्क्रीन पर आत्मविश्वास से भरपूर दिखती हैं। करण जौहर स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, वह पहले से सारा को लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच सारा का नाम शाहिद कपूर के भाई इशान के साथ एक फिल्म के लिए सामने आ गया। उधर, एक इंटरव्यू में सैफ  अली से जब पूछा गया कि क्या सारा, करण जौहर की फिल्म से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत कर रही हैं, तो सैफ ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है वह करने वाली है।

पत्नी मान्यता और बच्चों सहित स्कूटर पर घूमते दिखे संजय दत्त

मैं बहुत खुश हूं कि वह करण जौहर के साथ काम कर रही है, क्योंकि मुझे लगता है उसे नए लोगों काम लेना बहुत अच्छे से आता है और वही उसे सही तरीके से लॉन्च करेंगे। वह बहुत ही समझदार और अपने काम को प्यार करने वाले फिल्ममेकर हैं। मैं बहुत खुश हूं कि सारा उनके साथ है।’ बता दें कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब दिशा को टाइगर श्रॉफ  के साथ काम करने का मौका किसी स्टार किड की वजह से खोना पड़ रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.