Sunday, Dec 10, 2023
-->
sara shared photos on instagram told herself cheap copy of rekha

खुद को सारा अली खान ने बताया रेखा की सस्ती कॉपी, वरुण ने इस पर किया मजेदार कमेंट

  • Updated on 12/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों कुली नं.1 (coolie no.1) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।  फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) भी हैं। वहीं हाल ही में सारा की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सारा ने लिखा- ‘इन आंखों की मस्ती, रेखा जी से है सारा बहुत सस्ती।

sara ali khan

इस पर वरुण ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारे पास बहुत खाली समय है। 

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
वहीं इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। इसी बीच खबर आई है कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है। जी हां, सारा अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं।

 एक ही फ्रेम में अलग-अलग मूड में नजर आईं सारा अली खान, शेयर की तस्वीर

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। 

comments

.
.
.
.
.