नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डांस की मल्लिका सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते आज 3 जुलाई को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसे ली। वहीं उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। वहीं चार दशक से लंबी पारी खेलने वाली सरोज खान का हिंदी सिनेमा पर बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 2 हजार से ज्यादा गानें कोरियोग्राफ किए थें। सरोज खान ने कई बड़ी हीरोइनों को हिट डांस नंबर्स देकर बॉलीवुड का डांसिंग स्टार भी बनाया है, जिनमें से माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, करीना कपूर जैसे बड़े नाम शामिल है।
सरोज खान ने किया था धर्म परिवर्तन, बताया- सपने में एक बच्ची मुझे पुकारा करती...
कुछ ऐसी थी सरोद खान की लव स्टोरी वहीं जितनी हसीन उनकी प्रोफेशनल लाइफ रही है उतना ही उतार-चढ़ाव उन्होंने अपनी नीजी जीवन में देखा है। जी हां, सरोज खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रही हैं। सरोज खान ने महज 13 साल की उम्र में 41 साल के डांस डायरेक्टर बी सोहनलाल से शादी रचा ली थी। बता दें कि सोहनलाल बॉलीवुड फिल्मों में डांस डायरेक्टर थे और सरोज खान उनकी शिष्या थीं। वहीं सरोज खान को शादी के बाद यह बात पता चली कि सोहनलाल पहले से शादीशुदा हैं और 4 बच्चों के बाप भी हैं।
वहीं सरोज खान और सोहनलाल को दो बच्चे भी हुएं जिनमें ने एक बेटा और एक बेटी थी। लोकिन जन्म के आठ महीने बाद बेटी की मत्यु हो गई। इसके बाद सोहनलाल ने सरोज खान से अलग होने का फैसला लिया। वहीं कुछ समय बाद वो फिर वापस आए और सरोज खान को दोबारा अपना असिस्टेंट बनने का ऑफर दिया। लेकिन इस बार सरोज खान ने साफ मना कर दिया।
जब करीना से आधी रात को बोली थीं सरोज खान- ऐ लड़की, कमर हिला
अपनी सौतन के साथ बहनों की तरह रहती थीं सरोज खान ऐसे में सिने डांसर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर सोहनलाल ने सरोज खान पर केस दर्ज कर दिया जिसके बाद मजबूरन सरोज को वापस उनके पास जाना पड़ा। जिसके कुछ समय बाद सरोज और सोहनलाल को एक और बेटी हुई। लेकिन इस बार सोहनलाल ने सरोज खान को हमेशा के लिए छोड़ दिया और वे चेन्नई चले गए। ऐसे में सरोज खान बुरी तरह से टूट चुकि थीं।
वहीं कुछ सालों बाद सरोज खान की मुलाकात एक बिजनेसमैन से हुई जिसका नाम सरदार रोशन खान था। रोशन पहले से ही शादीशुदा थें लोकिन उनको सरोज इतनी पसंद आ गई थीं कि पहली पत्नी होने के बावजूद उन्होंने सरोज खान से शादी कर ली। दिलचस्प बात बता दें कि सरोज खान और रोशन की पहली पत्नी, दोनों आपस में बहनों की तरह रहती थीं। इस बात का खुलासा खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में किया था।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...