Monday, Mar 27, 2023
-->
satish-kaushik-apologizes-to-sridevi-after-25-years-for-movie-roop-ki-rani-choron-ka-raja

इस बात को लेकर सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर 25 साल बाद श्रीदेवी से मांगी माफी

  • Updated on 4/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी इस साल दुनिया को अलविदा कह गई हैं। जिसकी भरपाई बॉलावुड का कोई भी कलाकार नही कर सकता। आज के दिन श्रीदेवी की फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' रिलीज हुई थी। फिल्म को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म बॉलीवुड की उन बड़ी बजट फिल्मों में से एक हैं, जो बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

Box Office: अप्रैल के महीने में लोगों को नहीं भाई 'अक्टूबर', जानें अब तक का Collection

इस फिल्म से एक्टर सतीश कौशिक ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। बता दें, सतीश कौशिक ने 25 साल बाद फिल्म के फ्लॉप होने के लिए माफी मांगी है। कौशिक ने सोमवार को ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर नजर आ रहे हैं।

फोटो के साथ सतीश कौशिक ने लिखा- 25 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर यह असफल हुई लेकिन यह मेरा पहला बच्चा था और हमेशा दिल के करीब रहेगा। मैडम श्रीदेवी को याद करते हुए मैं बोनी कपूर से माफी मांगता हूं जिन्होंने मुझे एक ब्रेक दिया लेकिन फिल्म के बाद सब खराब हो गया। 

सतीश कौशिक ने 1993 में फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी और इसका खामियाजा बोनी कपूर को शायद तब सबसे ज्यादा उठाना पड़ा था। बोनी इस फिल्म के बाद लगभग बैंकरप्ट हो गए थे। इस बात को हुए अब 25 साल बीत चुके हैं लेकिन अब सतीश ने सार्वजनिक तौर पर बोनी कपूर से इस फिल्म को लेकर माफी मांगी है।

फिल्म को याद करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- रूप की रानी चोरों का राजा, जिसने आज 25 साल पूरे कर लिए मेरी इसके साथ कई अच्छी यादें जुड़ी है। 'शैतान की कसम' इस फिल्म से जुड़े रहने पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। कुछ नाकामयाबियों में कई कामयाबी की कहानी छिपी होती हैं। 

अनिल कपूर ने लिखा- यकीन नहीं होता इस फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं। हम लोगों को शूटिंग के दौरान कई तकलीफों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी ये बहुत ही यादगार जर्नी थी। हम रूप की रानी (श्रीदेवी) को हर दिन मिस करते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.