Sunday, May 28, 2023
-->
Satish Kaushik''s wife broke silence on Vikas Malu''s wife''s claim

विकास मालू की वाइफ के दावे पर सतीश कौशिक की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'प्लीज ये खेल मत खेलो'

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई सदमे में है। एक्टर ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया था। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था, लेकिन सतीश के दोस्त विकास मालू की पत्नी ने इसको लेकर सनसनीखेस दावे किए हैं। वहीं, अब इस मामले पर सतीश की पत्नि का बयान सामने आया है। 


मीडिया से बातचीत में सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने विकास की पत्नी की ओर से किए दावों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा-  "उनके पति होली की पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद थे, जहां उन्होंने अपने दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू के फॉर्म हाउस पर होली खेली। विकास और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे और कभी भी लड़ाई नहीं करते थे। विकास खुद बहुत अमीर हैं और उनको किसी और के धन की कोई जरूरत नहीं होगी।' 

 उन्होंने आगे कहा- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसा खुलासा हुआ है कि सतीश की मौत 98 परसेंट हार्ट ब्लॉकेज की वजह से हुई है। उनके सैंपल में कोई दवा नहीं थी। पुलिस ने सब कुछ वैरीफाई कर लिया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह महिला ये दावा कैसे कर सकती है उनको ड्रग्स दिया गया था और उनकी हत्या की गई थी। मेरे पति के गुजर जाने के बाद उन्हें बदनाम करने की साजिश क्यों कर रही है। उसका कुछ एजेंडा है क्योंकि उसे अपने पति से पैसा चाहिए। मेरा अनुरोध है कि प्लीज वह ऐसा खेल न खेले।' 

गैरतलब है कि, विकास मालू की पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति और सतीश के दोस्त विकास ने ही 15 करोड़ रुपये के लिए उनकी हत्या की है। हालांकि, कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। ऐसे में विकास ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी पत्नि उनका नाम बदनाम करना चाहती हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.