Monday, May 29, 2023
-->
saundariya-rajinikanth-trolled-after-sharing-honeymoons-pics

हनीमून की Pics शेयर करने पर इस वजह से ट्रोल हो गईं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या

  • Updated on 2/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में देश में इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है, जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और बॉलीवुड के सितारों में भी काफी गुस्सा भरा है। वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंद्रर्या की हाल ही में शादी हुई है और वे सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की फोटोज शेयर कर रही हैं जो कि लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। 

पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के शोक में कई दिनों से सोशल मीडिया पर सभी का गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं सौंद्रर्या अपनी फोटोज शेयर करने पर ट्रोल हो गईं।

रजनीकांत ने राजनीतिक सफर की अटकलों पर लगाया विराम, पत्र लिखकर कही ये बात

कुछ लोगों ने कहा कि इन फोटोज को शेयर करने के लिए 2 दिन ही रुक जाती। सौंद्रर्या रजनीकांत ने 11 फरवरी को उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से दूसरी शादी की है। उनकी शादी 'द लीला पैलेस' होटल चैन्नई में हुई है। 

बता दें कि सौंद्रर्या की पहली शादी अश्विन राजकुमार से 2010 में हुई थी और 2016 में उन्होंने अलग होने की अर्जी दे दी थी। उनका पिछले ही साल तलाक हुआ है। वह बताती हैं कि उनका और उनके पहले पति का लाइफस्टाइल काफी अलग था जिससे उनकी नहीं बन पा रही थी। बता दें उद्योगपति विशागन वनंगमुदी की भी यह दूसरी शादी है ,इससे पहले उनकी मैगजीन एडिटर कनिखा कुमारन से हुई थी। विशागन एक दवा कपंनी के मालिक हैं।

सौंद्रर्या रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'बाबा','मजा' और 'शिवाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म 'वंजागर उलागम' के साथ अपने करियर की शुरआत की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.